दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: एक साल में उजाड़ देंगे दिल्लीवालों की झुग्गियां; केजरीवाल ने भाजपा पर लगा दिया ये संगीन इल्जाम

Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच दमदार मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस बीच आप के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर संगीन इल्जाम लगाया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा को वोट दिया तो एक साल में आपकी झुग्गियां उजाड़ देंगे।

अरविंद केजरीवाल।

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को शकूरपुर बस्ती स्थित झुग्गी पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेसवार्ता कर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जैसे–जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, ठीक वैसे-वैसे भाजपा का झुग्गवालों को लेकर प्रेम बढ़ता जा रहा है।

'भाजपा को वोट दे दिया, तो अपनी आत्महत्या पर साइन कर दोगे'

उन्होंने कहा कि मैं एक बात कहना चाहता हूं कि अगर दिल्ली के झुग्गीवालों ने भाजपा को वोट दे दिया, तो ऐसा करके आप लोग अपनी आत्महत्या पर साइन कर दोगे। ये लोग आप लोगों को मार देंगे। ये लोग आपकी झुग्गी को तोड़ देंगे। इन लोगों ने सारी प्लानिंग कर रखी है। पिछले दस सालों में भाजपा ने तीन लाख लोगों को बेघर कर दिया है।

‘आप’ नेता ने कहा कि आज मैं अमित शाह को चैलेंज करने वाला हूं। अमित शाह जी ने दस सालों में जितनी झुग्गीवालों को उजाड़ा है, उन सभी केस को कोर्ट से वापस ले लें। कोर्ट के अंदर एफिडेविट फाइल कर दो कि जितनी झुग्गियां तोड़ी हैं, उनको वापस बसाएंगे। आपने जिन-जिन लोगों को उजाड़ा था, उन्हें उसी जमीन पर वापस नहीं लाते, तो केजरीवाल चुनाव नहीं लड़ेगा।

End Of Feed