Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का कब होगा ऐलान? निर्वाचन आयोग ने तैयारियों की समीक्षा की
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। अगले साल की शुरूआत में राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस वहीं दिल्ली चुनाव को लेकर भाजपा ने अमित शाह के कार्यालय में कोर ग्रुप की बैठक की। आपको बताते हैं, इसमें क्या कुछ हुआ।
चुनाव आयोग
Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा के लिए अगले साल की शुरुआत में होने वाले चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग (ईसी) ने बुधवार सुबह यहां मध्य दिल्ली में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। नयी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)की सांसद बांसुरी स्वराज, आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और पार्टी के नेता जास्मीन शाह ने इस बैठक में हिस्सा लिया।
आधे घंटे तक चली बैठक, कई विषयों पर हुई चर्चा
निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक करीब आधे घंटे तक चली और इसमें कई विषयों पर चर्चा हुई। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के वास्ते चुनावी तैयारियों की भी समीक्षा की। निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. संधू के साथ आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक वर्तमान में चल रही है। इससे पहले दिन में, आयोग ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।’’
सूत्रों ने पहले बताया था कि निर्वाचन आयोग बुधवार को दिल्ली में अपने चुनाव तंत्र की तैयारियों की समीक्षा करेगा, जहां अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल का अगले साल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। उससे पहले विधानसभा चुनाव होने हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने की बैठक
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय में दिल्ली चुनाव को लेकर कोर ग्रुप की बैठक की। बैठक में पार्टी के चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और राष्ट्रीय राजधानी के कुछ सांसद मौजूद हैं। दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
End of Article
आयुष सिन्हा author
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited