Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Schedule: दिल्ली में एक ही चरण में होंगे चुनाव, 5 फरवरी को मतदान; 8 को नतीजे

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Schedule (दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 डेट ), Delhi Assembly Elections Voting, Exit Poll, Delhi Chunav Result Date: चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ ही दिल्ली में चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। बता दें कि दिल्ली में एक ही चरण में सभी 70 सीटों के लिए वोटिंग होगी।

चुनाव आयोग

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Schedule: चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) की घोषणा कर दी है। इसी के साथ ही दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होंगे, जबकि 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 कार्यक्रम

कार्यक्रमतारीख
नामांकन की आखिरी तारीख 17 जनवरी
मतपत्रों की जांच 18 जनवरी
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी
विधानसभा चुनाव5 फरवरी
मतगणना 8 फरवरी
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव के बीच जानें क्या हैक हो सकती है EVM? चुनाव आयुक्त ने दिया यह जवाब

सीईसी राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। राजीव कुमार ने बताया कि राजधानी के 2697 स्थानों पर कुल 13,033 मतदान केंद्र होंगे और इनमें से 210 मॉडल मतदान केंद्र होंगे।

End Of Feed