Delhi Vidhan Sabha Chunav: कांग्रेस के 'हाथ' से छूट रहा 'इंडी' अलायंस, चुनावी नैया कैसे होगी पार; मुंह मोड़ रहे खेवनहार

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली की सत्ता में 15 वर्षों तक राज करने वाली कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के लिए वापसी का रास्ता आसान नहीं है। दिल्ली की कुर्सी की लड़ाई में गठबंधन का धर्म निभाने से पहले ही इंडिया अलायंस की पार्टियां (Inida Alliance Parties) कांग्रेस से मुंह मोड़ रही हैं। ज्यादातर पार्टियां आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) के साथ जाती दिख रही हैं, जिससे कांग्रेस की चुनावी नैया पार होनी नामुमकिन सी लग रही है।

दिल्ली कांग्रेस (फाइल फोटो)

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चुनाव आयोग समेत सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुटी हैं। सत्ता की चाबी लिए बैठी आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) अपने तेवर जाहिर कर चुकी है। तमाम बड़े लोक लुभावने वादों की फेहरिस्त लिए 'आप' दिल्ली के दिल पर राज करने की दिशा में बढ़ते हुए अन्य पार्टियों के लिए मुश्किलें पैदा कर रही है। खासकर, कभी 15 साल दिल्ली की सत्ता पर राज करने वाली कांग्रेस दिल्ली के चुनाव में हाशिये पर नज़र आ रही है। दो विधानसभा चुनाव में खाता भी नहीं खोल सकी पार्टी इस बार बड़े चेहरों को टिकट देकर दिल्ली की लड़ाई को त्रिकोणीय करना चाहती थी, लेकिन अपने ही घटक दल एक एक कर कांग्रेस का हाथ छोड़ते हुए दिख रहे हैं। ऐसे में वापसी का रास्ता देख रही कांग्रेस के लिए चुनाव टफ होता जा रहा है।

दिल्ली में टूटा इंडिया गंठबंधन

दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सबसे पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के समर्थन में काम करेगी और चुनावी मंच भी सांझा करेगी। वहीं टीएमसी और शिव सेना उद्धव गुट ने भी कहा कि 'आप' ही दिल्ली में बीजेपी को हरा सकती है। इसलिए हम केजरीवाल के साथ हैं, जिसके बाद इस बात की अटकलें तेज हो गईं कि लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) में बना इंडिया एलाइंस (India Alliance) 2025 जनवरी में ही टूट की कगार पर आ गया है।

वही, कांग्रेस के सीनियर नेता अजय माकन के केजरीवाल को एंटी नेशनल वाले बयान पर भी गठबंधन के कई नेताओ ने नाराज़गी जाहिर की. सूत्रों की माने तो तमिलनाडु CM स्टालिन की रायबरेली सांसद राहुल गांधी से हुई फोन पर बातचीत के बाद माकन की प्रेस वार्ता भी लीडरशिप ने कैंसिल करवा दी।

End Of Feed