'वोटर लिस्ट में 13,000 नए वोटर्स...', केजरीवाल ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप; EC से की शिकायत

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि पिछले 22 दिनों में नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं के नाम हटाने के लिए 5,500 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (फोटो साभार: @ArvindKejriwal)

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को भाजपा पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई। केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं।

केजरीवाल ने पर लगाए गंभीर आरोप

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े लोगों ने मतदाता सूची में 13,000 नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए आवेदन किया और उन्होंने अपने पक्ष में मतदान को 'प्रभावित' करने के लिए 5,500 मतदाता प्रविष्टियों को रद्द करने की मांग की। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री इन कथित गड़बड़ियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए गुरुवार को निर्वाचन आयोग पहुंचे।

केजरीवाल ने आयोग के अधिकारियों से मिलने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ''पिछले 22 दिनों में नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं के नाम हटाने के लिए 5,500 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में लगभग एक लाख मतदाता हैं, जिसका अर्थ है कि 5.5 प्रतिशत मतदाताओं के नाम हटाने के लिए केवल 22 दिनों में ये आवेदन दायर किए गए हैं।''

End Of Feed