फ्री पानी-फ्री बिजली, बहनों को 1000, बुजुर्गों को 'संजीवनी', ऑटो वालों को सौगात; केजरीवाल ने दिल्ली को क्या दिया?

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से 6 बड़े वादे किए हैं। इनमें मुफ्त पानी और मुफ्त बिजली शामिल है। साथ ही स्कूलों और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का वादा किया है। आइये जानते हैं चौथी बार उनकी सरकार बनने पर दिल्लीवासियों को किन बड़ी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा?

केजरीवाल के वादे

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली की सत्ता में तीन बार से काबिज रहे केजरीवाल भले ही जेल से बाहर आ गए हों, लेकिन बाहर आते ही उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा देते हुए पार्टी की वित्त मंत्री आतिशी को मुख्यमंत्री पद की चाबी सौंप दी। तीन बार के सीएम केजरीवाल ने संकल्प लिया कि जब तक दिल्ली की जनता उन्हें बेदाग साबित नहीं कर देती, तब तक वे दिल्ली सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे! ये संभव तभी होगा, जब राजधानी के मतदाता आम आदमी पार्टी को अपना बहुमूल्य वोट देकर लगातार चौथी बार पार्टी को सत्ता में लाएं। केजरीवाल के इस संकल्प में एक दर्द है एक चाहत भी। और जनता उन्हें अपना प्यार दे भी क्यों न? क्योंकि, सीएम रहते उन्होंने दिल्ली की आम जनता के लिए क्या कुछ नहीं किया। ये सवाल जनता से है। तीन बार मुख्यमंत्री रहते उनकी सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला विकास समेत कई बड़े काम किए गए। यही कारण है कि 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें भरोसा है कि दिल्ली की सम्मानीय जनता का साथ मिलेगा और वे एक बार फिर सीएम की कुर्सी पर बैठकर राज्य की बेहतरी आम जनता के लिए खास और उचित कदम उठाएंगे। आइये हम आपको उनकी कुछ ऐसी योजनाओं के बारे में बताते हैं, जिससे राजधानी के विकास को पंख लगने वाले हैं।

मुफ्त पानी-मुफ्त बिजली; 'केजरीवाल' जादूगर

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे पूर्व सीएम केजरीवाल ने बताया कि वो लंबे समय से जेल में रहे, लेकिन उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया, जबकि विपक्षी पार्टी बीजेपी ने सीएम पद से हटाने के सारे जतन कर लिए। लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद सितंबर में उन्हें बेल मिली और बाहर आते ही उन्होंने चौंकाने वाला निर्णय लेते हुए सीएम पद से इस्तीफा लिया और आतिशी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि जनता से ईमानदारी की मुहर लगवाएंगे। विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अब तक छह बड़ वादे किए हैं। इनमें मुफ्त पानी और मुफ्त बिजली शामिल है। साथ स्कूलों और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का वादा किया है।

महिला सम्मान योजना (Mahila Samman Yojana)

दिल्ली में महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये देने की योजना कैबिनेट की मंजूरी के साथ शुरू की गई है, लेकिन पैसे चुनाव के बाद उनके खाते में डाले जाएंगे। 'आप' ने वादा किया कि चुनाव के बाद चौथी बार सरकार बनने पर हमारी सरकार महिलाओं के लिए मासिक वित्तीय सहायता 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये करेगी। महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली में रहने वाली 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को प्रत्येक माह 1 हजार रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए दिल्ली निवासी महिलाओं को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस स्कीम का सीधे लाभ उठा सकेंगीं।

End Of Feed