दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: अजित पवार की NCP ने दिल्ली के दंगल में की एंट्री, जारी की 11 उम्मीदवारों की पहली सूची

Delhi Chunav 2025: अजित पवार की पार्टी ने अगले साल दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। राकांपा ने दिल्ली चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। आपको बताते हैं, किसे कहां से टिकट मिला है।

एनसीपी ने दिल्ली चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की।

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सियासी उठापटक का दौर तेज हो चुका है। इस बीच एनडीए के सहयोगी दल ने दिल्ली में भाजपा के खिलाफ ही चुना लड़ने का प्लान बना लिया है। यहां बात महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शरद पवार के भतीजे अजित पवार की हो रही है। उनकी पार्टी ने दिल्ली के चुनावी दंगल में दो-दो हाथ करने का मन बना लिया है। इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने दिल्ली विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए शनिवार को 11 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी।

एनसीपी ने किस सीट से किसे बनाया अपना उम्मीदवार?

अजित पवार की पार्टी ने बादली से मुलायम सिंह को दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव के खिलाफ टिकट दिया है। राकांपा ने बुराड़ी से रतन त्यागी, चांदनी चौक से खालिद उर रहमान, बल्ली मारन से मोहम्मद हारुन और ओखला से इमरान सैफी को मैदान में उतारा है।

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने कितने उम्मीदवार उतारे?

छतरपुर से नरेंद्र तंवर, लक्ष्मी नगर से नमहा, गोकुलपुरी से जगदीश भगत, मंगोलपुरी से खेम चंद, सीमापुरी से राजेश लोहिया और संगम विहार से कमर अहमद को प्रत्याशी बनाया है। दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव अगले वर्ष फरवरी में होने की उम्मीद है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने अब तक 47 सीट के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

End of Article
आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें

Follow Us:
End Of Feed