Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली को ‘‘आप-दा’’ से मुक्ति दिलाने का आह्वान, BJP की ‘परिवर्तन रैली’ में पीएम मोदी ने कही ये 5 बड़ी बात

Delhi Assembly Election 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी तो जनहित की कोई भी योजना नहीं रोकी जाएगी। पीएम मोदी ने भाजपा की परिवर्तन रैली में कहा कि दिल्ली के लोग अब कह रहे हैं, ‘आपदा नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे’। यह आरोप गलत है कि केंद्र उन्हें (आप सरकार) काम नहीं करने देता, ‘शीश महल’ उनके झूठ का उदाहरण है।

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री।

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के दस साल के शासन को ‘‘आपदा’’ करार दिया करार दिया और कहा कि इसके सत्ता से हटने से ही राजधानी में सुशासन का राज स्थापित होगा। राजधानी के रोहिणी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पार्टी उम्मीदवारों के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली का दिल जीतने का सबसे ‘‘स्वर्णिम अवसर’’ बताया और जनता से दिल्ली को ‘‘आप-दा’’ से मुक्ति दिलाने का आह्वान किया।

'किसी ‘आप-दा’ से कम नहीं है दिल्ली सरकार'

उन्होंने कहा, ‘‘बीते 10 साल में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है, वो किसी ‘आप-दा’ से कम नहीं है। यह एहसास आज दिल्ली वालों को अच्छे से हो चुका है। इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज़ गूंज रही है- ‘आप-दा’ नहीं सहेंगे... बदल के रहेंगे।’’ प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से कहा कि दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य के लिए वह भाजपा को अवसर दें क्योंकि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी ही राजधानी का विकास कर सकती है।

पीएम मोदी ने दिल्ली में जीत का विश्वास जताया

पूर्वोत्तर भारत के राज्यों, ओडिशा, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में भाजपा की चुनावी जीत का जिक्र करते हुए मोदी ने विश्वास जताया कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी भाजपा की जीत होगी। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ही दिल्ली को दुनिया की बेहतरीन राजधानी का गौरव दिला सकती है। भाजपा ने अपने बेहतरीन उम्मीदवार उतारे हैं। मैं सभी उम्मीदवारों से भी कहूंगा कि दिल्ली का दिल जीतने का यह सबसे स्वर्णिम अवसर है। आप जुट जाइए और दिल्ली को ‘आप-दा’ से मुक्ति दिलाइए।’’

End Of Feed