जीत की खूशबू आते ही BJP कार्यकर्ताओं का जश्न, खुशी से रो पड़े कार्यकर्ता, दिल्ली में 26 साल का वनवास होने के आसार

जीत की उम्मीद की खुशी में बीजेपी समर्थकों ने ढोल की थाप पर नृत्य किया और पार्टी के झंडे लहराए, जिससे उत्सव जैसा माहौल बन गया। भाजपा के चुनाव चिह्न कमल के कटआउट हाथ में लिए हुए इन समर्थकों ने एक-दूसरे को भगवा रंग का पाउडर भी लगाया।

BJP Delhi

BJP समर्थकों का जश्न

Celebrations at BJP Headquarters: दिल्ली विधानसभा चुनाव में परिणामों का रुझान देखकर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता गदगद हैं और नतीजा आने से पहले ही पार्टी मुख्यालय पर जश्न भी शुरू हो गया। रुझानों को देखकर भाजपा समर्थकों ने दिल्ली मुख्यालय के बाहर जश्न मनाना शुरू कर दिया। मतगणना रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 26 साल से अधिक समय बाद निर्णायक जनादेश के साथ राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में लौटती दिख रही है। इस मौके ने कार्यकर्ताओं को भावुक कर दिया और एक समर्थक खुशी के मारे रोने लगा।

समर्थकों ने मनाया जश्न

इसी खुशी में समर्थकों ने ढोल की थाप पर नृत्य किया और पार्टी के झंडे लहराए, जिससे उत्सव जैसा माहौल बन गया। भाजपा के चुनाव चिह्न कमल के कटआउट हाथ में लिए हुए इन समर्थकों ने एक-दूसरे को भगवा रंग का पाउडर भी लगाया। चुनाव आयोग द्वारा जारी नवीनतम रुझानों के अनुसार दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 41 पर भाजपा आगे चल रही है, जबकि AAP 29 पर आगे है।

सचदेवा बोले, सीएम नाम पर फैसला हाईकमान लेगा

शुरुआती रुझानों में भाजपा को महत्वपूर्ण बढ़त मिलने के साथ ही पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाने में पार्टी के विश्वास की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री भाजपा से होगा और यह भी कहा कि केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि यह कौन होगा। कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि अब तक के नतीजे हमारी उम्मीदों के अनुरूप हैं, लेकिन हम अंतिम नतीजे का इंतजार करेंगे।

वहीं, भाजपा के कालकाजी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने भी सचदेवा के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा, लोग भाजपा को निर्णायक जनादेश देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली देश के बाकी हिस्सों के साथ प्रगति करेगी। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि राष्ट्रीय राजधानी से आप का सफाया हो जाएगा।

1998 से ही बीजेपी सत्ता से बाहर

बता दें कि 1998 से लगातार कांग्रेस की सरकार दिल्ली में थी और बीजेपी को लगातार शिकस्त झेलनी पड़ी थी। मगर 2013 में दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी को मौका दिया जिससे कांग्रेस की भी विदाई हो गई। इसके बाद से जनता ने न कांग्रेस और न ही बीजेपी को मौका दिया है। करीब 27 साल बाद इस चुनाव में बीजेपी वापसी करती दिख रही है और उसका लंबा वनवास खत्म होता नजर आ रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited