देश की बेटियाँ हार गई... कैसरगंज से बृजभूषण के बेटे को बीजेपी से टिकट मिलने पर फूटा पहलवान साक्षी मलिक का दर्द

Wrestler Sakshi Malik on Brijbhushan Sharan: उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से बृजभूषण के बेटे करण भूषण को बीजेपी टिकट मिलने पर पहलवान साक्षी मलिक अपना दर्द रोक नहीं पाईं और ट्वीट कर अपनी बात कही है।

Wrestler Sakshi Malik on Brijbhushan Sharan

पहलवान साक्षी मलिक अपना दर्द रोक नहीं पाईं

मुख्य बातें
  1. महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण का टिकट बीजेपी ने काट दिया
  2. उसके बदले उनके छोटे बेटे करण भूषण को बीजेपी ने उनकी सीट कैसरगंज से लोकसभा टिकट दिया
  3. पहलवान साक्षी मलिक इसपर अपना दर्द रोक नहीं पाईं और ट्वीट कर दर्द बयां किया
Wrestler Sakshi Malik on Brijbhushan Sharan: महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह का टिकट बीजेपी ने काट दिया पर उसके बदले उनके छोटे बेटे करण भूषण को बीजेपी ने उनकी सीट कैसरगंज से टिकट दिया है। BJP ने गुरुवार शाम इसकी घोषणा की, इसे लेकर पहलवान साक्षी मलिक (Wrestler Sakshi Malik) ने ट्वीट कर अपनी तकलीफ साझा की है।
गौर हो कि बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर के तैयार नहीं थी और उनका टिकट यहां से कट गया पर ये टिकट रहा उनके ही परिवार में, उनके छोटे बेटे करण भूषण सिंह को बीजेपी ने कैसरगंज सीट से बीजेपी उम्मीदवार घोषित कर दिया।
पहलवान साक्षी मलिक ने अपना दर्द कुछ यूं बयां किया
देश की बेटियाँ हार गई, बृजभूषण जीत गया।
हम सबने अपना करियर दांव पे लगाया, कई दिन धूप बारिश में सड़क पर सोये। आज तक बृजभूषण को गिरफ़्तार नहीं किया गया। हम कुछ नहीं माँग रहे थे, सिर्फ़ इंसाफ़ की माँग थी।
गिरफ़्तारी छोड़ो, आज उसके बेटे को टिकट देके आपने देश की करोड़ों बेटियों का हौसला तोड़ दिया है।
टिकट जाएगी तो एक ही परिवार में, क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है ?
प्रभु श्री राम के नाम पर सिर्फ़ वोट चाहिए, उनके दिखाए मार्ग का क्या?

करण भूषण सिंह उत्तर प्रदेश भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष

बता दें कि करण भूषण सिंह उत्तर प्रदेश भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट किया है साथ ही वो वह डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी भी रहे हैं वहीं बृजभूषण शरण सिंह के दो बेटे प्रतीक भूषण सिंह और करण भूषण सिंह हैं जिसमें से प्रतीक गोंडा सदर सीट से दो बार विधायक रहे हैं वहीं छोटे बेटे करण भूषण सिंह राजनीति से दूर रहे हैं जिन्हें इस बार बीजेपी ने लोकसभा प्रत्याशी बनाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited