Gujarat Election Result: गुजरात में आम आदमी पार्टी के CM कैंडिडेट हारे या जीते, जानिए पूरा रिजल्ट

Devbhoomi Dwarka All Seats Assembly Election Results Live: देवभूमि द्वारका की द्वारका और खंभालिया विधानसभा सीटें सभी पार्टियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। साल 2013 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन 7 जिलों का निर्माण किया था। उसमें देवभूमि द्वारका का नाम भी शामिल है।

gujarat

गुजरात चुनाव

Dwarka Assembly Election Khambhalia Assembly Election Result Live: द्वारका जिले की द्वारका और खम्भालिया दोनों सीटों से बीजेपी आगे चल रही है। साल 2013 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जिलों का निर्माण किया था। इसमें देवभूमि द्वारका का नाम भी शामिल है। द्वारका जिले में दो विधानसभा सीटें शामिल हैं। जिसमें द्वारका और खंभालिया आती हैं। दोनों ही सीटें भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। खम्भालिया सीट इसलिए भी खास थी, क्योंकि यहां से आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट ईशुदान गढ़वी चुनाव लड़ रहे थे।

ये भी पढ़ें- LIVE गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2022: मतगणना शुरू, शुरूआती रूझानों में BJP आगे

द्वारका विधानसभा सीट (Dwarka Assembly Election)

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी। भाजपा के पबुभा विरमभा माणेक ने कांग्रेस पार्टी के आहिर मेरामण मारखी को 5739 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी। पिछले तीन चुनाव से इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है।

खम्भालिया विधानसभा सीट (Khambhalia Assembly Election)

खम्भालिया विधानसभा सीट से 2017 में कांग्रेस पार्टी के माडम विक्रम अरजनभाई ने भारतीय जनता पार्टी के कारूभाई नारनभाई चावड़ा को 11046 वोटों से हराया था। जबकि उससे पहले लगातार पांच बार भारतीय जनता पार्टी इस सीट से जीतती आ रही थी। इस सीट पर साल 2017 में कुल 49.98 फीसदी वोट पड़े थे।

विधानसभा क्षेत्रभाजपा उम्मीदवारकांग्रेस उम्मीदवारआप उम्मीदवारकौन आगेहार
द्वारकापाबुभा विरंभा माणेकअर्जुनभाई देवभाई रणमलभाई कंदोरियानकुम लखमनभाई बोघाभाईबीजेपी
खम्भालियामुलुभाई बेराविक्रम अर्जनभाईईशुदान गढ़वीबीजेपी
बता दें कि खम्भालिया विधानसभा सीट जामनगर लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है, जहां से भाजपा की बहुचर्चित पूनमबेन मदाम सांसद हैं। भाजपा, कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला करने की तरफ देख रहे हैं। गुजरात में बीजेपी का पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2002 में था, जब उसने 182 सदस्यीय विधानसभा में 127 सीट पर जीत दर्ज की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited