Gujarat Election Result: गुजरात में आम आदमी पार्टी के CM कैंडिडेट हारे या जीते, जानिए पूरा रिजल्ट

Devbhoomi Dwarka All Seats Assembly Election Results Live: देवभूमि द्वारका की द्वारका और खंभालिया विधानसभा सीटें सभी पार्टियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। साल 2013 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन 7 जिलों का निर्माण किया था। उसमें देवभूमि द्वारका का नाम भी शामिल है।

गुजरात चुनाव

Dwarka Assembly Election Khambhalia Assembly Election Result Live: द्वारका जिले की द्वारका और खम्भालिया दोनों सीटों से बीजेपी आगे चल रही है। साल 2013 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जिलों का निर्माण किया था। इसमें देवभूमि द्वारका का नाम भी शामिल है। द्वारका जिले में दो विधानसभा सीटें शामिल हैं। जिसमें द्वारका और खंभालिया आती हैं। दोनों ही सीटें भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। खम्भालिया सीट इसलिए भी खास थी, क्योंकि यहां से आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट ईशुदान गढ़वी चुनाव लड़ रहे थे।

द्वारका विधानसभा सीट (Dwarka Assembly Election)

End Of Feed