राज ठाकरे को BJP ने दिया तगड़ा झटका, देवेंद्र फडणवीस ने अटकलों पर लगाया विराम; कहा- कोई गुंजाइश नहीं

Maharashtra Politics: राज ठाकरे की उम्मीदों पर भारतीय जनता पार्टी ने पानी फेर दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ये साफ कर दिया है कि महायुति में राज ठाकरे के शामिल होने की कोई गुंजाइश नहीं है। आखिर फडणवीस ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे के लिए ऐसी टिप्पणी क्यों की। आपको इस रिपोर्ट में सबकुछ समझाते हैं।

भाजपा ने राज ठाकरे से कर लिया किनारा।

BJP vs Raj Thackeray: महाराष्ट्र की सियासत कब किस ओर करवट लेगी, इसका अंदाजा लगा पाना बिल्कुल वैसा ही है, जैसे रेत के मैदान में सुई ढूंढना। राज ठाकरे के मन में क्या खिचड़ी पक रही है, फिलहाल इसके बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उनसे और उनकी पार्टी से सीधे तौर पर किनारा कर लिया है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने राज ठाकरे के उस बयान पर भाजपा की ओर से सफाई पेश कर दी है, जिसमें मनसे प्रमुख ने भाजपा के साथ जाने की बात कही थी।

महायुति में राज ठाकरे की पार्टी के लिए जगह नहीं!

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि 'राज ठाकरे हमारे मित्र हैं, उन्होंने पिछले (लोकसभा) चुनाव में बिना शर्त हमारा समर्थन किया था, इस चुनाव में उनकी भूमिका अलग है, उन्होंने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, वे उम्मीदवार महायुति के उम्मीदवारों के खिलाफ भी लड़ने वाले हैं, महायुति में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी है और रिपब्लिकन पार्टी, जनसुराज्य और अन्य छोटी पार्टियां हमारा गठबंधन है, राज ठाकरे ने कई उम्मीदवार उतारे हैं, इसलिए कोई गुंजाइश नहीं है कि वे महायुति में शामिल होंगे।'

फडणवीस ने आगे कहा कि हम रणनीतिक रूप से किसी अन्य स्थान पर सीएम की मान्यता के साथ मदद करने या गठबंधन करने पर विचार कर सकते हैं, शिवड़ी जैसी सीट है जिस पर सीएम ने स्टैंड लिया है, लेकिन मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि हम वही लोग हैं जो महायुति में मौजूद हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि महायुति की सरकार बनेगी और सीएम महायुति से ही होगा, सीएम हमारे नेता हैं, हम सभी उनके नेतृत्व में सरकार में काम कर रहे हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि लोग इस सरकार के प्रदर्शन पर हमें चुनाव जिताएंगे।

End Of Feed