महायुति की जीत पर देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का आया बयान, जाहिर की खुशी; कहा- 'कड़ी मेहनत लाई...'
Maharashtra Assembly Elections: अमृता फड़नवीस ने विधानसभा चुनाव में भाजपा के अभियान की सफलता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मैं नतीजों से बहुत खुश हूं। यह अभूतपूर्व है... पार्टी, देवेंद्र फडणवीस और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत रंग लाई है।
अमृता फड़नवीस ने जाहिर की खुशी
Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस ने विधानसभा चुनाव में भाजपा के अभियान की सफलता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मैं नतीजों से बहुत खुश हूं। यह अभूतपूर्व है... पार्टी, देवेंद्र फडणवीस और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत रंग लाई है... जो हुआ है वह राज्य के लिए सबसे अच्छा है। महायुति गठबंधन ने 2024 के चुनावों में शानदार जीत दर्ज की है।
महायुति गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा किया पार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि जिस तरह गठबंधन ने मिलकर चुनाव लड़ा था, उसी तरह शनिवार को अंतिम नतीजे आने के बाद वे सामूहिक रूप से सीएम चेहरे पर फैसला करेंगे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने महायुति को अभूतपूर्व जीत दी है और सीएम के चेहरे पर कोई विवाद नहीं होगा। फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने हमें अभूतपूर्व जीत दी है। इससे पता चलता है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। उन्होंने जो नारा दिया था 'एक हैं तो सुरक्षित हैं', उसके अनुरूप सभी वर्गों और समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर हमें वोट दिया...। उन्होंने कहा कि यह महायुति, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार और रामदास अठावले की जीत है; यह एकता की जीत है...।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने महत्वपूर्ण बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, यह जानकारी चुनाव आयोग के आंकड़ों से मिली है। शुरुआती नतीजों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (BJP) 126 सीटों पर आगे चल रही है और 3 सीटों पर जीत दर्ज कर महाराष्ट्र में बढ़त बनाए हुए है। एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना (SHS) 55 सीटों पर आगे चल रही है और 2 सीटों पर जीत दर्ज कर रही है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की अगुआई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) 2 सीटों पर जीत दर्ज कर 37 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी (RSHYVSWBHM) 1 सीट पर आगे चल रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited