Elections 2024: ओडिशा में बनेगी BJP की सरकार... धर्मेंद्र प्रधान का दावा, 'सत्ता के बेदखल होगी BJD'

Odisha Election 2024: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने दावा किया है कि ओडिशा में सत्ता परिवर्तन होना तय है। उन्होंने कहा है कि इस बार राज्य में भाजपा को बहुमत मिलेगा। वहीं मंत्री प्रधान ने बीजेडी पर तीखा प्रहार करते हुए पूछा है कि बीजद का प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन है।

Dharmendra Pradhan

धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री।

Election News: जहां देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हुई पड़ी है, वहीं ओडिशा में विधानसभा चुनाव को लेकर उठापटक का दौर जारी है। भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता ये दावा कर रहे हैं कि इस बार राज्य में उनकी सरकार बननी तय है और नवीन पटनायक और बीजेडी का सत्ता से बेदखल होना निश्चित है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बड़ा दावा किया है।

ओडिशा में सत्ता परिवर्तन होना तय- धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय मंत्री और संबलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि "...ओडिशा में सत्ता परिवर्तन होगा, इस बार बीजेपी को बहुमत मिलेगा और पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।" प्रधान ने दावा किया कि उन्होंने (बीजद) ने ओडिशा के लोगों को धोखा दिया है।

बालासोर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा है कि "जनता का समर्थन अकल्पनीय है और हमारा उत्साह भी बढ़ गया है। ओडिशा के लोगों ने इस बार अपना मन बदल लिया है। इस बार ओडिशा में बीजेपी की सरकार बनेगी।"

बीजद का प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन है?

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को जनता से सवाल करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए बीजू जनता दल (बीजद) का संभावित उम्मीदवार कौन है? जिससे राजनीति चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। प्रधान ने दिन के समय अपनी सभी सात रैलियों में जनता से यही सवाल किया।

संबलपुर लोकसभा सीट के लिए 25 मई को मतदान संपन्न हो जाने के बाद प्रधान ने सोमवार को बदशाही, नीलगिरि, सिमुलिया, बाड़ी, धामनगर और बालासोर में सभाओं को संबोधित किया। इन सभी जगहों पर एक जून को मतदान होना है। उन्होंने सभाओं में जनता से कहा कि भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन करने से निश्चित रूप से मोदी प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण करेंगे। इसके विपरीत, उन्होंने लोगों को आगाह किया कि बीजद उम्मीदवारों के लिए मतदान करने से प्रधानमंत्री पद को लेकर कोई आश्वासन नहीं है।

उन्होंने कहा, 'इसलिए, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में चुनने के लिए कमल के निशान का समर्थन करें और भारत को समृद्धि की ओर ले जाएं।' सत्तारूढ़ बीजद द्वारा भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का संभावित उम्मीदवार घोषित नहीं किए जाने को लेकर सवाल उठाए गए थे। ऐसे में प्रधान द्वारा प्रधानमंत्री पद के लिए बीजद के उम्मीदवार के संबंध में पूछे जा रहे सवाल इसी की प्रतिक्रिया में प्रतीत होते हैं।

(इनपुट- एजेंसी)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited