महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को एक गांव में मिले शून्य वोट? सड़क पर उतरे लोग दिखे लोग, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है
महाराष्ट्र के धुले ग्रामीण विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राघवेंद्र (रामदादा) मनोहर पाटिल ने 66,320 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। उन्हें कुल 1,70,398 वोट मिले जबकि कांग्रेस के कुणालबाबा रोहिदास पाटिल को 1,04,078 वोट प्राप्त हुए।
कांग्रेस उम्मीदवार को शून्य वोट मिलने का दावा फर्जी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक गांव में कांग्रेस उम्मीदवार को एक भी वोट नहीं मिला, जबकि गांव वालों ने वोट दिया था, चुनाव परिणाम के बाद इस दावे के साथ कुछ लोग वीडियो में सड़कों पर उतरे हुए दिखाई दे रहे हैं। अब इस वीडियो को लेकर सच्चाई सामने आई है।
ये भी पढ़ें- किसानों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन को कैबिनेट से मिली मंजूरी; खर्च होंगे 2481 करोड़
धुले ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा है मामला
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप काफी वायरल है, जिसमें लोगों की भीड़ को हंगामा करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो को धुले ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अवधान गांव का बताया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि यहां से कांग्रेस उम्मीदवार कुणालबाबा रोहिदास पाटिल को एक भी वोट नहीं मिला।
फर्जी निकला दावा
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और कई यूजर इसे सच मानकर साझा कर रहे हैं। दावे की पुष्टि के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क ने वीडियो के ‘की-फ्रेम्स’ को रिवर्स सर्च किया। ऐसा करने पर हमें यह वीडियो ‘डॉ. संग्राम गोकुलसिंह पाटिल’ नामक एक ‘एक्स’ यूजर के अकाउंट पर इसी दावे के साथ शेयर किया हुआ मिला। हालांकि इस पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए जिला सूचना कार्यालय, धुले ने स्पष्ट किया कि अवधान गांव में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। जिला सूचना कार्यालय ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार करते हुए लिखा, “यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कहां का है। धुले ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव निर्वाचन अधिकारी रोहन कुवर ने इस बात की पुष्टि की है कि धुले में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।”
कांग्रेस उम्मीदवार को कितने वोट मिले
उसी पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए जिला सूचना कार्यालय ने आगे लिखा कि 06- धुले ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अवधान में कुल 4 मतदान केंद्र क्रमश: 247, 248, 249 और 250 हैं। उन्होंने धुले ग्रामीण सहायक चुनाव अधिकारी के हवाले से लिखा, “कुणालबाबा रोहिदास पाटिल को इन मतदान केंद्र पर क्रमशः 227, 234, 252 और 344 वोट मिले।” जांच के दौरान हमें धुले ग्रामीण चुनाव पंजीकरण अधिकारी के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर भी इस बारे में जानकारी मिली। दी गई जानकारी के अनुसार, कुणालबाबा रोहिदास पाटिल को कुल 4 मतदान केंद्रों पर कुल 1,057 वोट मिले।
कितने वोटों से हारे कांग्रेस उम्मीदवार
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, धुले ग्रामीण विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राघवेंद्र (रामदादा) मनोहर पाटिल ने 66,320 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। उन्हें कुल 1,70,398 वोट मिले जबकि कांग्रेस के कुणालबाबा रोहिदास पाटिल को 1,04,078 वोट प्राप्त हुए। जिला सूचना कार्यालय ने भी पुष्टि करते हुए बताया कि धुले में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। हालांकि जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मूल वीडियो कहां का है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
अरविंद केजरीवाल पर हो रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'अनब्रेकेबल' लॉन्च; केजरीवाल, CM आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ जायेंगे स्क्रीनिंग में
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के चुनावी दंगल में कुल कितने उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन? निर्वाचन आयोग ने बताया सबकुछ
Delhi Vidhan Sabha Chunav: वोटिंग डे पर बंद रहेंगे गवर्नमेंट ऑफिस, 500 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited