महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को एक गांव में मिले शून्य वोट? सड़क पर उतरे लोग दिखे लोग, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है

महाराष्ट्र के धुले ग्रामीण विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राघवेंद्र (रामदादा) मनोहर पाटिल ने 66,320 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। उन्हें कुल 1,70,398 वोट मिले जबकि कांग्रेस के कुणालबाबा रोहिदास पाटिल को 1,04,078 वोट प्राप्त हुए।

कांग्रेस उम्मीदवार को शून्य वोट मिलने का दावा फर्जी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक गांव में कांग्रेस उम्मीदवार को एक भी वोट नहीं मिला, जबकि गांव वालों ने वोट दिया था, चुनाव परिणाम के बाद इस दावे के साथ कुछ लोग वीडियो में सड़कों पर उतरे हुए दिखाई दे रहे हैं। अब इस वीडियो को लेकर सच्चाई सामने आई है।

धुले ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा है मामला

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप काफी वायरल है, जिसमें लोगों की भीड़ को हंगामा करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो को धुले ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अवधान गांव का बताया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि यहां से कांग्रेस उम्मीदवार कुणालबाबा रोहिदास पाटिल को एक भी वोट नहीं मिला।

End Of Feed