Maharashtra Election: अखिलेश यादव ने बिगाड़ दिया MVA का 'खेल', महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे पर बढ़ा विवाद

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर महाविकास अघाड़ी उलझी दिख रही है। उद्धव गुट शिवसेना, सीटों के मामले पर कांग्रेस के साथ सीधी उलझी हुई है। इसी बीच महाराष्ट्र चुनाव में सपा की भी एंट्री हो गई है।

महाराष्ट्र में रैली को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव

मुख्य बातें
  • महाराष्ट्र में दोनों गठबंधनों में सीट बंटवारा फाइनल नहीं
  • कांग्रेस और उद्धव गुट के बीच सीट पर विवाद
  • महायुति में भी सीटों का फैसला नहीं

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। 20 नवम्बर को मतदान होगा, जबकि 23 नवम्बर को परिमाणों की घोषणा होगी, लेकिन राज्य के सत्ता और विपक्ष के दोनों गठबंधनों- महायुति और महाविकस अघाड़ी में सीट बटवारे का फॉर्मूला अब तक तय नहीं हो पाया है। एवीएम में विवाद ज्यादा बढ़ता दिख रहा है, क्योंकि इसकी तीन पार्टियों के बीच अभी सीट का फैसला भी नहीं हुआ और अखिलेश यादव ने 12 सीटों पर दावा ठोक दिया है।

दोनों गठबंधनों में सीट बंटवारे पर फैसला नहीं

एक तरफ महायुति में सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में अमित शाह के साथ सीएम एकनाथ शिन्दे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और देवेंद्र फड़नवीस के साथ निर्णायक बैठक चल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी (MVA) में सीट बंटवारे को लेकर एक तरफ उद्धव गुट से सांसद संजय राउत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के बीच विवाद खुलकर सामने आ गया है।

End Of Feed