Assembly Election: वोटर लिस्ट में है नाम और नहीं है वोटर आईडी, तो घबराइए नहीं, हैं और 12 विकल्प

Assembly Election:​ मध्य प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को मतदान के लिए बेहतर सुविधा मुहैया कराने की दिशा में कई अहम कदम उठाए हैं। जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में हैं और उन तक मतदाता पर्ची नहीं पहुंची है, वो वोटर आईडी के अलावा 12 विकल्पों के जरिए भी मतदान प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं।

चुनाव में वोटिंग के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स

Assembly Election: शुक्रवार को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में वोटिंग है। चुनाव आयोग और मतदाता वोटिंग के लिए तैयार हैं। चुनावों के दौरान अक्सर देखा गया है कि कई वोटर का लिस्ट मतदाता सूची में तो होता है, लेकिन उनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं होता है, जिससे उन्हें लगता है कि वो वोट नहीं डाल सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। कई अन्य डॉक्यूमेंट इसके लिए मान्य होते हैं। इस चुनाव के लिए भी 12 अन्य डॉक्यूमेंट्स को चुनाव आयोग ने वोटिंग के लिए मान्य किया है।

कई अहम कदम

मध्य प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को मतदान के लिए बेहतर सुविधा मुहैया कराने की दिशा में कई अहम कदम उठाए हैं। जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में हैं और उन तक मतदाता पर्ची नहीं पहुंची है, वो वोटर आईडी के अलावा 12 विकल्पों के जरिए भी मतदान प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, विधानसभा निर्वाचन 2023 में सभी मतदाताओं को क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची वितरित की है। क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची से मतदाता अपने मतदान केंद्र का क्रमांक, पता, निर्वाचक नामावली में क्रमांक राज्य और जिले का हेल्पलाइन नम्बर जैसी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे।
End Of Feed