पहले फेज में कम मतदान से फिक्रमंद हुआ चुनाव आयोग, वोटिंग बढ़ाने के लिए लेकर आएगा नया प्लान

Drop in Polling Percentage: 2019 की तुलना में पहले चरण में 21 राज्यों में से 19 में मतदान प्रतिशत में यह कमी देखने को मिली है। 2019 में पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान हुआ था और इस चरण में मतदान का कुल प्रतिशत 69.2 प्रतिशत था।

मतदान बढ़ाने के लिए नया प्लान लेकर आएगा चुनाव आयोग।

मुख्य बातें
  • पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 सीटों पर हुआ
  • 2019 के मुकाबले पहले चरण में इस बार करीब तीन प्रतिशत कम वोटिंग
  • कम वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग चिंतित है, वह नया प्लान पेश करेगा

Drop in Polling Percentage: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को संपन्न हुआ। 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान होना है लेकिन पहले चरण में वोटिंग के गिरे प्रतिशत ने चुनाव आयोग के कान खड़े कर दिए हैं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए वह अपनी नई रणनीति बनाने में जुट गया है। बता दें कि पहले चरण में करीब 66 प्रतिशत मतदान हुआ है जो कि 2019 के चुनाव के पहले फेज के मतदान से करीब तीन प्रतिशत कम है। 2019 की तुलना में पहले चरण में 21 राज्यों में से 19 में मतदान प्रतिशत में यह कमी देखने को मिली है। 2019 में पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान हुआ था और इस चरण में मतदान का कुल प्रतिशत 69.2 प्रतिशत था।

मतदाताओं को लुभाने के लिए कई अभियान चला रहा ईसी

रिपोर्टों में ईसी के एक पदाधिकारी के हवाले से कहा गया है कि मतदान में आई कमी से चुनाव आयोग काफी चिंतित है। ईसी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि केवल मतदाताओं का उत्साह उन्हें मतदान केंद्र पर लाने के लिए काफी नहीं है। इसीलिए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने काफी प्रयास किए हैं। मतदाताओं को मतदान के लिए आकर्षित करने के लिए ईसी की ओर से कई अभियान चलाए जा रहे हैं।

End Of Feed