Dwarka, Khambalia Election Results 2022 LIVE: कुछ देर बाद शुरू होगी मतगणना, यहां जानिए द्वारका और खंभालिया सीटों के रूझान

Dwarka, Khambalia Election Results 2022 LIVE: द्वारका और खंभालिया विधानसभा सीटें जो गुजरात के द्वारका जिले में आती हैं। इन सीटों पर सबकी नजर बनी हुई। दोनों सीटों के ताजा परिणाम हम आपको यहां बता रहे हैं-

Dwarka, Khambalia Election Results 2022 LIVE: कुछ देर बाद शुरू होगी मतगणना, यहां जानिए द्वारका और खंभालिया सीटों के रूझान

Gujarat Devbhumi Dwarka Election Result: Full Results from Dwarka , Khambalia : गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने में कुछ समय बांकी है। सभी 182 सीटों के लिए 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी और दोपहर तक स्थिति साफ हो जाएगी। देवभूमि द्वारका में दो सीटों- द्वारका और खंभालिया पर सबकी नजर टिकी हुई है। यहां से पिछले 32 साल से एक ही नेता पबुभा माणेक चुनाव जीत रहे हैं। इस बार वो भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। 2017 में वह 5 हजार वोटों से चुनाव जीते थे। इस बार माणेक को कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी से भी कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है।

जानिए ताजा रूझान
विधानसभा क्षेत्रभाजपा उम्मीदवारकांग्रेस उम्मीदवारआम आदमी पार्टीकौन आगे
द्वारकाअबुभा विरंभ माणेकअहीर मुलुभाई रणमलभाई कंडोरियालक्ष्मणभाई बोघाभाई नाकुम
खंभालियाअय्यर मुलुभाई हरदासभाई बेराअहीर विक्रमभाई अर्जनभाई मादामइसुदन गढ़वी

खंभालिया सीट

खंभालिया सीट खंभालिया सीट पर बीजेपी- कांग्रेस और आम आदमी पार्टी नेअपने मजबूत दावेदारों को चुनावी मैदान में उतारा है। देवभूमि द्वारका जिले और जाम नगर संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाली खंभालिया विधानसभा सीट पर आप ने गुजरात के सीएम फेस इसुदान गढ़वी को टिकट दिया है। खंभालिया सीट पर बीजेपी ने मुलुभाई हरदासभाई बेरा को कैंडिडेट बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने अपने पुराने ही उम्मीदवार पर भरोसा करते हुए माडम विक्रम अर्जनभाई को टिकट दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited