ECI Kurhani By-Election Results 2022: चुनाव आयोग की वेबसाइट ऐसे देखें कुढनी उपचुनाव रिजल्ट

Election Commission of India (ECI) By-Election Results 2022, Bihar Kurhani By Election Chunav Results 2022: बिहार विधानसभा की कुढनी उपचुनाव के मतों की गिनती आज हो रही है। आप इस सीट के रूझान और नतीजे चुनाव आयोगी की वेबसाइट https://eci.gov.in/ और https://results.eci.gov.in/ पर देख सकते हैं।

कुढनी उपचुनाव के नतीजे चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।

Election Commission of India (ECI) By-Election Results 2022, Bihar Kurhani By Election Chunav Results 2022: बिहार विधानसभा की कुढनी सीट पर हुए उपचुनाव के लिए आज वोटों की गिनती हो रही है। करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान इस निर्वाचन क्षेत्र में 64.19 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस विधानसभा सीट से कुल 13 उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें से पांच निर्दलीय थे। हालांकि, मुकाबला मुख्य रूप से बीजेपी के केदार गुप्ता और जदयू के मनोज सिंह कुशवाहा के बीच देखा जा रहा है। दोनों पूर्व विधायक हैं। कुढनी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम के अलावा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। आपको https://eci.gov.in/ और https://results.eci.gov.in/ प्रत्येक राउंड की जानकारी मिलेगी। आप इस लिंक को क्लिक कर रिजल्ट जान सकते हैं।

केदार गुप्ता 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव जिसे बीजेपी और जदयू ने गठबंधन में लड़ा था। जिसमें सहनी से 700 से कम मतों से हार गए थे। अब जदयू प्रदेश में सत्ताधारी सात दलों के महागठबंधन का हिस्सा है जिसमें राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल हैं। बीजेपी और जदयू दोनों ने भविष्यवाणी की है कि उनका उम्मीदवार स्पष्ट विजेता होगा। कुढनी सीट पर उपचुनाव इसलिए कराना पड़ा क्योंकि आरजेडी विधायक अनिल सहनी को धोखाधड़ी के एक मामले में दोषी ठहराया जाने के बाद तीन साल की सजा हुई थी। उसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी।

बीजेपी के सीनियर नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने 2014 में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था जब उन्होंने लोकसभा चुनावों में जदयू की हार के लिए नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार कर ली थी। आशा है कि जब कुढनी के नतीजे आएंगे तो वह भी ऐसा ही करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कुढनी में महागठबंधन द्वारा सत्ता का खुला दुरुपयोग किया गया। प्रदेश में शराबबंदी कानून के बावजूद पैसे उड़ाए गए और शराब खुलेआम बांटी गई। प्रशासन ने आंखें मूंद लीं लेकिन लोगों ने सत्ताधारी गठबंधन को नकार दिया है।

End Of Feed