ECI Rajasthan Election Results 2023 : बीजेपी ने कायम रखा रिवाज, टूटा कांग्रेस का विश्वास
Rajasthan ECI Election Results 2023, Rajasthan Chunav Result 2023 Election Commission of India Live: चुनाव आयोग विजेता उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र वितरित करता है। प्रमाणपत्र मिलने के बाद उम्मीदवार विधायक बन जाते हैं। मतदान संपन्न कराने के लिए ईसी ने व्यापक बंदोबस्त किए थे। 80 साल से ऊपर बुजुर्गों के लिए घर जाकर उनका वोट लेने की व्यवस्था की गई थी। राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं।
Eciresults.nic.in, ECI राजस्थान चुनाव परिणाम 2023 लाइव अपडेट
Rajasthan ECI Election Results 2023, Rajasthan Chunav Result 2023 Election Commission of India: ! राजस्थान में 25 नवंबर को इस बार विधानसभा की 199 सीटों पर वोटिंग हुई। चुनाव आयोग की वेबसाइट eci.gov.in पर इस राज्य के चुनाव परिणामों को देखा जा सकता है। चुनाव आयोग की वेबसाइट eci.gov.in पर हर सीट के उम्मीदवार के बारे में जानकारी मिलेगी।
Rajasthan Election Result LIVE: Watch Live Counting Here
प्रत्येक राउंड में कौन सा उम्मीदवार आगे चल रहा है और कौन सा पीछे इसके बारे में हर अपडेट आपको मिलता रहेगा। इसके लिए आपको ईसी की वेबसाइट पर जाना होगा। हम यहां राजस्थान चुनाव नतीजों के बारे में चुनाव आयोग की ओर से उपलब्ध कराई जा रही प्रत्येक जानकारी को देते रहेंगे। राजस्थान की चुनावी लड़ाई इस बार काफी दिलचस्प है। यहां मुकाबला कांटे का हो सकता है। एग्जिट पोल के अनुमान इसी ओर इशारा कर रहे हैं। अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट से भाजपा की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे झालरापाटन से अपनी चुनावी किस्मत आजमा रही हैं।
Rajasthan Chunav Result 2023 LIVE - पार्टी के अनुसार वोट शेयर
Rajasthan Election Results 2023 LIVE- बीजेपी की बल्ले बल्ले, राजस्थान में बनाएगी सरकार
ECI Rajasthan Election Results 2023 LIVE - भगवा हुई राजस्थान
Rajasthan Election Results 2023 LIVE - BJP को 125 से 150 सीटें
https://twitter.com/ANI/status/1731176327896801489देखें कांग्रेस व बीजेपी का हाल, results.eci.gov.in से देखें अपडेट
राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे जल्द। राज्य में अभी काम चल रहा है। BJP in Rajasthan Chunav Result 2023 में 98 सीट पर है जबकि Congress in Rajasthan Chunav Result 2023 में 76 सीट पर है। यह डाटा इलेक्शन कमीशन रिजल्ट की वेबसाइट से लिया गया है।ECI Chunav Result 2023 - Vasundhara Raje ने बनाई 8800 सीटों पर बढ़त
Rajasthan Election Results Live! Rajasthan Chunav Result Live ! Election Commission of India Live Result राज्य के सभी जिलों में वोटों की गिनती फिलहाल जारी है। 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को चुनाव हुए थे। चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 99 सीटों पर आगे, जबकि कांग्रेस 72 सीटों पर आगे है।ECI Results 2023 LIVE - वसुंधरा राजे 5000 वोटो से आगे
वसुंधरा राजे 5000 वोटो से आगे, बता दें, उन्होंने कैंपेनिंग देर से शुरू की है। इसके बावजूद वसुंधरा राजे धमाकेदार सीट से आगेजबकि सचिन पायलट अपनी सीट से पीछे हो गई है।eci.gov.in व results.eci.gov.in के लेटेस्ट अपडेट
राजस्थान में BJP अभी भी आगे, 104 सीटों से BJP आगे है, जबकि Congress 84 पर आ गई है। इस पेज के अलावा आप चुनाव आयोग की वेबसाइट eci webiste results.eci.gov.in पर इस राज्य के चुनाव परिणामों को देखा जा सकता है।Rajasthan Chunav Result 2023 Live अपडेट यहां से देखें
राजस्थान में 25 नवंबर को इस बार विधानसभा की 199 सीटों पर वोटिंग हुई थी, और आज 3 दिसंबर को इन वोटिंग के नतीजों को जारी किया जा रहा है, अभी तक के रुझान के अनुसार, बीजेपी 103 और Congress 83 के पास है।Rajasthan Election Results Live - राजस्थान में बड़ा उलटफेर
राजस्थान में बड़ा उलटफेर अभी देखने का मिल रहा है। ECI Results 2023 LIVE के तहत, आज सुबह 8 बजे काउटिंग शुरू हुई, जिसकेी बाद BJP काउंटिंग में आगे चल रही है।Rajasthan Election Result 2023 Live - रुझानों से जानें कौन आगे बीजेपी या कांग्रेस
रुझानों में किसकी बन रही है, इससे जुड़े आंकड़े आने लगे हैं, हालांकि यह बदल भी सकते हैं, लेकिन हम आपको यहां लेटेस्ट अपडेट दे रहे हैं, राजस्थान में बीजेपी 50 लेकिन कांग्रेस 51 से आगे हो गई है।ECI Rajasthan Results 2023: राजस्थान में बीजेपी 7 सीटों पर आगे
ECI Rajasthan Results 2023: राजस्थान शुरुआती रुझान आना शुरू हो गए हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीजेपी 7 सीटों पर आगे चल रही है।ECI Rajasthan Results 2023: मतदान केंद्रों पर गिनती शुरू
ECI Rajasthan Results 2023: राजस्थान में सभी मतदान केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। सभी 199 सीटों का फैसला आज ही हो जाएगा।ECI Rajasthan Results 2023: मतदान केंद्रों पर आठ बजे से काउंटिंग
ECI Rajasthan Results 2023: राजस्थान में सभी मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से काउंटिंग प्रारंभ हो जाएगी। इसके साथ ही दोपहर तक सभी मजबूत दावेदारों की स्थिति भी स्पष्ट हो जाएगी।ECI Rajasthan Results 2023: राजस्थान में 2018 की तुलना में इस बार ज्यादा मतदान
राजस्थान में इस बार हुए विधानसभा चुनाव में 2018 की तुलना में ज्यादा मतदान हुआ है। इस वर्ष प्रदेश में 75.45 फीसदी मतदान हुआ। निर्वाचन विभाग की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 2023 के विधानसभा चुनाव में पिछली बार की तुलना में 0.73 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। इसमें डाक मत पत्रों के जरिए हुआ 0.83 प्रतिशत मतदान भी शामिल है।ECI Rajasthan Results 2023:51000 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर मतदान
राजस्थान में शनिवार को 200 में से 199 विधानसभा क्षेत्रों के 51000 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण श्रीगंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावस्थगित कर दिया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने रविवार को बताया कि शनिवार को कुल 75.45 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 25 नवंबर को ईवीएम से कुल 74.62 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि 74.53 प्रतिशत पुरुषों ने और 74.72 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया।ECI Rajasthan Results 2023: कुशलगढ़ में सबसे अधिक 88.13 प्रतिशत मतदान
2018 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में 74.71 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें पुरुषों ने 74.75 प्रतिशत और महिलाओं ने 74.67 फीसदी मतदान किया था। बयान के मुताबिक, ईवीएम से सबसे अधिक 88.13 प्रतिशत मतदान कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ जबकि इस सीट पर 2018 में 86.13 प्रतिशत मतदान हुआ था।ECI Rajasthan Results 2023: पोकरण विधानसभा क्षेत्र में 87.79 प्रतिशत मतदान
उसमें बताया गया है कि पोकरण विधानसभा क्षेत्र में इस बार 87.79 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 2018 के चुनाव में इस सीट पर 87.50 प्रतिशत वोट पड़े थे। बयान के मुताबिक, तिजारा में पिछली बार के 82.08 प्रतिशत के मुकाबले इस बार 86.11 फीसदी मतदान हुआ।ECI Rajasthan Results 2023: आहोर विधानसभा क्षेत्र में 61.24 प्रतिशत मतदान
बयान में बताया गया है कि पोकरण, कुशलगढ़ और तिजारा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक महिलाओं ने क्रमशः 88.23 प्रतिशत, 87.54 प्रतिशत और 85.45 प्रतिशत मतदान किया। बयान के अनुसार, आहोर विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम से सबसे कम 61.24 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि इस सीट पर 2018 में 61.53 प्रतिशत मतदान हुआ था।हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited