जयराम रमेश को नहीं मिली चुनाव आयोग से मोहलत, आज ही देना होगा जवाब; अमित शाह पर 150 DM को फोन करने का लगाया है आरोप

जयराम रमेश ने गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 150 डीएम को मतगणना से पहले कॉल किया है। चुनाव आयोग ने इसी दावे को लेकर जयराम रमेश से सबूत मांगे थे

jai ram ramesh

जयराम रमेश पर चुनाव आयोग सख्त

चुनाव आयोग से कांग्रेस नेता जयराम रमेश को बड़ा झटका लगा है। जयराम रमेश ने गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 150 डीएम को मतगणना से पहले कॉल किया है। चुनाव आयोग ने इसी दावे को लेकर जयराम रमेश से सबूत मांगे थे, जिसके लिए जयराम ठाकुर ने समय मांगा था, इस पर जवाब देते हुए चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है, कोई एक्स्ट्रा समय नहीं मिलेगा, आज ही जवाब देना होगा।

ये भी पढ़ें- Exit Polls Results 2024: जब-जब केंद्र में आई मोदी सरकार, तब क्या कहता था एग्जिट पोल? जानिए

आज शाम तक देना है जवाब

चुनाव आयोग ने इस आरोप पर जवाब देने के लिए एक हफ्ता समय देने के जयराम रमेश के निवदेन को खारिज कर दिया है। दरअसल चुनाव आयोग ने आज शाम 7 बजे तक जवाब मांगा था लेकिन जयराम ने सफाई देने के लिए एक हफ्ता बढ़ाने की मांग की थी। जिसे खारिज करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि आज शाम तक जयराम ने जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी। कांग्रेस नेता ने शनिवार को अमित शाह पर जिलाधिकारियों, कलेक्टरों और रिटर्निंग अधिकारियों से संपर्क करने का आरोप लगाया और इसे "खुलेआम धमकी" कहा, जो दिखाता है कि भाजपा कितनी हताश है।

चुनाव आयोग ने भेजा है नोटिस

इस आरोप पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने रविवार को रमेश से उनके दावे के समर्थन में विस्तृत जानकारी साझा करने को कहा। चुनाव नतीजों से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने भी कांग्रेस नेता द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि "अफवाह फैलाना" और "हर किसी पर संदेह करना सही नहीं है।" हमें बताएं कि यह किसने किया। हम उस व्यक्ति को दंडित करेंगे जिसने ऐसा किया। उन्हें वोटों की गिनती से पहले विवरण बताना चाहिए। यह सही नहीं है कि आप अफवाह फैलाएं और हर किसी पर संदेह करें।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

गौरव श्रीवास्तव author

टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited