जयराम रमेश को नहीं मिली चुनाव आयोग से मोहलत, आज ही देना होगा जवाब; अमित शाह पर 150 DM को फोन करने का लगाया है आरोप

जयराम रमेश ने गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 150 डीएम को मतगणना से पहले कॉल किया है। चुनाव आयोग ने इसी दावे को लेकर जयराम रमेश से सबूत मांगे थे

जयराम रमेश पर चुनाव आयोग सख्त

चुनाव आयोग से कांग्रेस नेता जयराम रमेश को बड़ा झटका लगा है। जयराम रमेश ने गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 150 डीएम को मतगणना से पहले कॉल किया है। चुनाव आयोग ने इसी दावे को लेकर जयराम रमेश से सबूत मांगे थे, जिसके लिए जयराम ठाकुर ने समय मांगा था, इस पर जवाब देते हुए चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है, कोई एक्स्ट्रा समय नहीं मिलेगा, आज ही जवाब देना होगा।

आज शाम तक देना है जवाब

चुनाव आयोग ने इस आरोप पर जवाब देने के लिए एक हफ्ता समय देने के जयराम रमेश के निवदेन को खारिज कर दिया है। दरअसल चुनाव आयोग ने आज शाम 7 बजे तक जवाब मांगा था लेकिन जयराम ने सफाई देने के लिए एक हफ्ता बढ़ाने की मांग की थी। जिसे खारिज करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि आज शाम तक जयराम ने जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी। कांग्रेस नेता ने शनिवार को अमित शाह पर जिलाधिकारियों, कलेक्टरों और रिटर्निंग अधिकारियों से संपर्क करने का आरोप लगाया और इसे "खुलेआम धमकी" कहा, जो दिखाता है कि भाजपा कितनी हताश है।

End Of Feed