Maharashtra: महायुति के बीच आखिर हो ही गया समझौता, अणुशक्ति नगर से शिंदे गुट के उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन

Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक ही गठबंधन में शामिल दलों के बीच काफी मनमुटाव देखने को मिला है। इसी कड़ी में अणुशक्ति नगर सीट को लेकर सत्ताधारी गठबंधन महायुति के बीच बात बन गई है। शिंदे गुट के उम्मीदवार ने इस सीट से अपना नामांकन वापस ले लिया है।

एकनाथ शिंदे गुट के उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन।

Anushakti Nagar Assembly Seat: एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राकांपा के बीच अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट को लेकर छिड़ा घमासान अब थम चुका है। महायुति गठबंधन के लिए खुशखबरी सामने आई है। जहां शिंदे गुट के उम्मीदवार ने अपने हथियार डाल दिए हैं। नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन अविनाश राणे ने महायुति की एकता बरकरार रखने के लिए अपना नामांकन वापस ले लिया।

नवाब मलिक की बेटी सना मलिक का रास्ता हुआ साफ

मुंबई के अणुशक्ति नगर विधान सभा सीट पर शिंदे गुट ने अपने उम्मीदवार अविनाश राणे का नामांकन वापस ले लिया है। इस सीट से नवाब मलिक की बेटी सना मलिक लड़ रही है। महायुति ने तह किया है कि एलायंस से एक ही उम्मीदवार ही अणुशक्ति नगर सीट से होगा।

भाजपा के बागी उम्मीदवार गोपाल शेट्टी ने वापस लिया नामांकन

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। महाविकास अघाड़ी (एमवीए) और महायुति दोनों ही सत्ता में आने और बने रहने के लिए अपने-अपने प्रयासों में जुटी हुई हैं। इस बीच, बागी उम्मीदवारों की गतिविधियों ने दोनों गठबंधनों की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। राजनीतिक हलकों में बागी उम्मीदवारों की चर्चा जोरों पर है। ये उम्मीदवार न केवल अपने-अपने दलों के लिए चुनौतियां पेश कर रहे हैं, बल्कि सभी प्रमुख गठबंधनों की चुनावी रणनीतियों को भी प्रभावित कर रहे हैं। ऐसे में, भाजपा के लिए सोमवार को एक राहत भरी खबर सामने आई है।

End Of Feed