Lok Sabha Election: बिहार की 4 लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार समाप्त, 19 अप्रैल को वोटिंग पर टिकीं निगाहें

Lok Sabha Election 2024 in Bihar: बिहार की चार लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है गौर हो कि इन सीटों पर 19 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे।

बिहार की चार लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार समाप्त

मुख्य बातें
  1. बिहार की चार लोकसभा सीट के लिए 17 अप्रैल की शाम को प्रचार अभियान समाप्त हो गया
  2. इन चार सीट पर 19 को मतदान होगा और मतदाता 38 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे
  3. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जमुई, नवादा और गया में एक-एक जनसभा को संबोधित किया

Lok Sabha Election 2024 in Bihar: इन चार सीट में राजग की ओर से नवादा और औरंगाबाद पर भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर और सुशील कुमार सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। जमुई और गया सीट पर गठबंधन में सहयोगी क्रमश: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार अरुण भारती एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के उम्मीदवार जीतन राम मांझी चुनाव लड़ रहे हैं।

बिहार की चार लोकसभा सीट के लिए बुधवार शाम को प्रचार अभियान समाप्त हो गया। इन चार सीट पर शुक्रवार को मतदान होगा और मतदाता 38 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जमुई, नवादा और गया में एक-एक जनसभा संबोधित कर भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रचार अभियान की कमान संभाली।

End Of Feed