Meghalaya Election: मेघालय में थम गया चुनाव प्रचार का शोर, 27 फरवरी को मतदान; 2 मार्च को आएगा परिणाम

Meghalaya Election: मेघालय विधानसभा में 60 सीटें हैं लेकिन ईस्ट खासी हिल्स जिले की सोहियोंग सीट पर चुनाव यूडीपी के उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह की मौत की वजह से स्थगित कर दिया गया है। सत्तारूढ़ एनपीपी ने 57 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस और भाजपा सभी सीटों पर लड़ रही है जबकि तृणमूल कांग्रेस ने 58 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं।

मेघालय विधानसभा चुनाव 2023

Meghalaya Election: मेघालय विधानसभा की 59 सीटों के लिए शनिवार को प्रचार का शोर थम गया। राज्य में 27 फरवरी को मतदान होगा और परिणाम दो मार्च को आएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खारकोंगोर ने पीटीआई को बताया कि चुनाव प्रचार बिना किसी कानून व्यवस्था की समस्या के अपराह्न चार बजे समाप्त हो गया। आयोग ने 27 फरवरी को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने की तैयारी कर ली है। कुल 369 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत दांव पर है।

चुनाव आयोग तैयार

उन्होंने बताया कि कुल 3,419 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें से 640 को संवेदनशील, 323 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और 84 मतदान केंद्रों को अति जोखिम वाले केंद्र के तौर पर चिह्नित किया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 119 कंपनियों को पूरे राज्य में चुनाव के लिए तैनात किया गया है। खारकोंगोर ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए 53 पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है जिनमें 20 आम पर्यवेक्षक, 21 व्यय पर्यवेक्षक और 12 पुलिस पर्यवेक्षक शामिल हैं।

अंतर्राष्ट्रीय सीमा सील

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। बांग्लादेश से लगती 443 किलोमीटर सीमा को सील कर दिया गया है ताकि कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो।

End Of Feed