Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग ने मांगे 3.4 लाख फोर्स, 4 राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव भी

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव और आंध्र प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, ओडिशा तथा सिक्किम में विधानसभा चुनावों के दौरान चरणबद्ध तरीके से तैनाती के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के 3.4 लाख कर्मियों की मांग की है।

लोकसभा चुनाव के दौरान लाखों सुरक्षाकर्मी लगेंगे

Lok Sabha Election 2024: देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग ने सरकार से लगभग साढ़े तीन लाख सुरक्षाकर्मी मांगे हैं। देश में लोकसभा के साथ-साथ 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं।

3.4 लाख सुरक्षा कर्मी

आगामी लोकसभा चुनाव और आंध्र प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, ओडिशा तथा सिक्किम में विधानसभा चुनावों के दौरान चरणबद्ध तरीके से तैनाती के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के 3.4 लाख कर्मियों की मांग की है। निर्वाचन आयोग ने सभी उपयुक्त सुविधाओं के साथ पर्याप्त संख्या में ट्रेन की व्यवस्था करने की भी मांग की है, ताकि चुनाव कार्यों को पूरा करने के लिए सीएपीएफ कर्मियों को सुगमता से और समय पर एक जगह से दूसरी जगह भेजा जाना सुनिश्चित हो सके।

End Of Feed