हरियाणा BJP पर चुनाव आयोग का एक्शन, विज्ञापन में बच्चों के इस्तेमाल पर भेजा नोटिस
Haryana BJP: हरियाणा भाजपा के एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था। चुनावी विज्ञापन के इस वीडियो में बच्चों का इस्तेमाल किया गया था, जिस पर चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। इसमें कहा गया है कि यह चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है।
चुनाव आयोग ने हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष को भेजा नोटिस
Haryana BJP: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा इकाई पर बड़ा एक्शन लिया है। चुनाव आयोग ने हरियाणा भाजपा अध्यक्ष को नोटिस भेजा है। इसमें चुनावी विज्ञापन में बच्चों के इस्तेमाल पर उनसे जवाब मांगा गया है। हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा है कि इस मामले में राज्य भाजपा अध्यक्ष से कल शाम 6 बजे तक जवाब तलब किया गया है।
नोटिस में कहा गया है कि भारतीय चुनाव आयोग ने हरियाणा भाजपा के एक्स हैंडल एक पोस्ट को गंभीरता से लिया है, जिसमें चुनाव प्रचार वीडियो में एक बच्चे का उपयोग किया गया है, जो चुनाव संबंधी गतिविधियों और प्रचार में बच्चों के उपयोग पर रोक लगाने वाले ईसीआई दिशानिर्देशों का उल्लंघन है। बता दें, हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीट के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा। मतगणना चार अक्टूबर को होगी।
कांग्रेस ने किया बड़ा फैसला
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने बड़ा फैसला किया है। कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने बुधवार को कहा कि पार्टी के किसी भी सांसद को विधानसभा चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में यह टिप्पणी की। उनकी इस टिप्पणी से कुछ दिनों पहले कांग्रेस महासचिव और लोकसभा सदस्य कुमारी सैलजा ने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी और कहा था कि वह राज्य में काम करने की इच्छुक हैं, लेकिन इस बारे में अंतिम फैसला कांग्रेस आलाकमान को करना है।
जेजेपी और एएसपी के बीच गठबंधन
वहीं, विधानसभा चुनाव के लिए चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी ओर दुष्यंत चौटाला की जेजेपी के बीच गठबंधन हुआ है। यह गठबंधन हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। जानकारी के मुताबिक, चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर तो जेजेपी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited