एक्शन में चुनाव आयोग: दिलीप घोष और सुप्रिया श्रीनेत को जारी किया नोटिस, 29 मार्च तक मांगा जवाब

Election Commission: चुनाव आयोग की ओर से कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और भाजपा नेता दिलीप घोष को नोटिस जारी किया गया है। यह रोटिस कंगना रनौत और ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में जारी किया गया है। चुनाव आयोग ने दोनों नेताओं से 29 मार्च की शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है।

चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को जारी किया नोटिस

Election Commission notice to Supriya Shrinate and Dilip Ghosh: कंगना रनौत और ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है। आयोग की ओर से कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और भाजपा नेता दिलीप घोष को नोटिस जारी किया गया है। चुनाव आयोग ने दोनों नेताओं से 29 मार्च की शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है। बता दें, कंगना रनौत पर विवादित टिप्पणी मामले में सुप्रिया श्रीनेत पहले ही सफाई दे चुकी हैं, वहीं बीजेपी नेता दिलीप घोष ने अपने बयान को लेकर खेद जताया है।

बता दें, पहले कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से मंडी से बीजेपी उम्मीदवार अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर बेहर आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया था। वहीं बीजेपी नेता दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पिता को लेकर सवाल खड़े किए, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।

दिलीप घोष ने क्या कहा था?

बीजेपी नेता दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा था कि दीदी गोवा जाती हैं और कहती हैं, 'मैं गोवा की बेटी हूं', फिर त्रिपुरा जाती हैं और कहती हैं, 'मैं त्रिपुरा की बेटी हूं। तय करें कि आपका पिता कौन है? उनके इस बयान ने तूल पकड़ लिया और टीएमसी ने इसको लेकर कड़ी आपत्ति जताई और चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, अब दिलीप घोष ने कहा है कि उनकी पार्टी और अन्य लोगों को उनके शब्दों के चयन पर आपत्ति है। अगर ऐसा है तो मुझे इसके लिए खेद है। उनकी मुख्यमंत्री से कोई निजी दुश्मनी नहीं है।

End Of Feed