Rajya Sabha Election: राज्यसभा की 12 सीट के लिए कब होंगे चुनाव, देख लें पूरा शेड्यूल

Rajya Sabha Chunav: भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की 12 रिक्त सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आगामी 3 सितंबर को चुनाव होंगे। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 और 27 अगस्त है। आपको बताते हैं कि किन 9 राज्यों की कौन-कौन सी सीटें खाली हुई हैं।

राज्यसभा की 12 सीट के लिए 3 सितंबर को चुनाव।

मुख्य बातें
  • लोकसभा सदस्य चुने गए 10 राज्यसभा सांसदों ने छोड़ी सीट
  • नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 और 27 अगस्त
  • राज्यसभा की 12 रिक्त सीटों के लिए जारी हुई अधिसूचना

Rajya Sabha Election Schedule: निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि नौ राज्यों की 12 रिक्त राज्यसभा सीट के लिए तीन सितंबर को चुनाव होगा। केंद्रीय मंत्रियों-पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत मौजूदा सदस्यों के लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद राज्यसभा की दस सीट खाली हो गई थीं।

राज्यसभा की 12 सीट के लिए तीन सितंबर को चुनाव

आयोग ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 14 अगस्त को जारी की जाएगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। प्रत्येक राज्यसभा सीट के लिए तीन सितंबर को अलग-अलग चुनाव होगा और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। नीचे देखिए, किस सीट पर किस वजह से चुनाव कराए जा रहे हैं।

End of Article
आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें

Follow Us:
End Of Feed