अजय कुमार सिंह बने झारखंड डीजीपी, चुनाव आयोग ने नियुक्ति को दी मंजूरी

चुनाव आयोग ने अजय सिंह को झारखंड का नया डीजीपी नियक्त किया है। चुनाव आयोग ने सोमवार दोपहर इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया।

अजय कुमार सिंह की नियुक्ति को मंजूरी

Jharkhand DGP: भारत निर्वाचन आयोग ने आज अजय कुमार सिंह को डीजीपी झारखंड के रूप में नियुक्ति की मंजूरी दे दी है, जो कैडर में सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। अजय कुमार सिंह भारतीय पुलिस सेवा के 1989 बैच के हैं। चुनाव आयोग ने सोमवार दोपहर इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया। अजय सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले चुनाव आयोग ने झारखंड सरकार को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटाने का निर्देश दिया था।

निर्वाचन आयोग ने झारखंड कैडर के वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह को सोमवार को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया। आयोग ने अनुराग गुप्ता को झारखंड के कार्यवाहक डीजीपी पद से हटाने के कुछ दिन बाद यह कदम उठाया है। सिंह 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी (आईपीएस) हैं। उन्हें तीन आईपीएस अधिकारियों के पैनल में से चुना गया, जिनके नामों की सिफारिश राज्य सरकार ने की थी।

पिछले चुनावों में चुनाव-संबंधी कदाचार में संलिप्तता के आरोपों के कारण निर्वाचन आयोग ने कार्यवाहक डीजीपी अनुराग गुप्ता को शनिवार को उनके पद से हटाने का आदेश दिया था, जिसके बाद राज्य सरकार ने ये तीन नाम भेजे थे। झारखंड में विधानसभा चुनाव के तहत 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा।

End Of Feed