Loksabha Election Date: 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे
Election Dates And Poll Schedule For Loksabha Election 2024 : मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है। आगामी चुनावों में 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर करीब 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं।



Loksabha Election Polling and Result Dates: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग (EC) ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस बार लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 7 चरणों में मतदान होगा और चुनाव नतीजे 4 जून को आएंगे। पहले चरण की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी। चुनाव तिथियों एवं कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही देश भर में आचार संहिता लागू हो गई है। इस बार का चुनावी मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के बीच है। EC ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वह शनिवार 3 बजे एक संवाददाता सम्मेलन करेगा।
सात चरण का यह चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक चलेगा। मतों की गिनती चार जून को होगी। चुनाव रिजल्ट भी चार जून को आएगा।
- पहले चरण का चुनाव-19 अप्रैल
- दूसरे चरण का चुनाव -26 अप्रैल
- तीसरे चरण का चुनाव -7 मई
- चौथे चरण का चुनाव-13 मई
- पांचवें चरण का चुाव -20 मई
- छठवें चरण का चुनाव-25 मई
- सातवें चरण का चुनाव -1 जून
cards
चुनाव में 55 लाख EVM का होगा इस्तेमालचुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव के लिए 97 करोड़ वोटर्स हैं। इस बार के चुनाव में 55 लाख EVM का इस्तेमाल होगा। 1.82 कोरड़ वोटर पहली बार वोट करेंगे। चुनाव में 1.5 करोड़ सुरक्षाकर्मी और चुनाव अधिकारी तैनात होंगे। चुनाव के लिए 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। 85 साल के ऊपर के व्यक्ति का वोट लेने चुनाव आयोग उनके घर जाएगा।
12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर होगा मतदान
मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है। आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है। पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गई थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था। मतगणना 23 मई को हुई थी। निर्वाचन आयोग ने 2014 में भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए संवाददाता सम्मेलन बुलाए जाने की सूचना एक दिन पहले दी थी। आगामी चुनावों में 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर करीब 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं।
2024 चुनाव से जुड़े तथ्य- कुल वोटर- 96.88 करोड़
- पुरुष वोटर-49.72 करोड़
- महिला वोटर-47.15 करोड़
- 18-19 साल के वोटर-1.84 करोड़
- 20-29 साल के वोटर-19.74 करोड़
पिछले लोकसभा चुनाव में BJP ने जीतीं 303 सीटें
पिछले संसदीय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 303 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस को 52 सीट मिली थीं। वह लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद हासिल करने के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं जुटा पायी थी। आगामी संसदीय चुनाव को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) के लिए ‘करो या मरो’ के मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है।
2024 चुनाव के मुख्य मुद्दे- CAA
- राम मंदिर
- धारा 370
- परिवारवाद
- मुफ्त अनाज
- कृषि कानून
- अर्थव्यवस्था
- भ्रष्टाचार
- ईडी-सीबीआई
2019 की टॉप 10 राजनीतिक पार्टियां
- भाजपा -303
- कांग्रेस-52
- डीएमके-24
- टीएमसी-22
- वाईएसआरसीपी-22
- शिवसेना-18
- जेडीयू-16
- बीजेडी-12
- बीएसपी-10
- टीआरएस-09
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव में VIP 60 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हुआ फैसला
Telangana MLC Elections: तेलंगाना एमएलसी चुनाव में भाजपा का परचम, संगठन की इस रणनीति से खिला कमल
नीतीश कुमार नहीं बनेंगे अगले मुख्यमंत्री; बिहार चुनाव से पहले ही प्रशांत किशोर ने कर दी भविष्यवाणी
हरियाणा निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, 55 लाख से अधिक मतदाता तय करेंगे उम्मीदवारों का भाग्य
'जब 15 साल पुरानी गाड़ी नहीं चलती तो 20 साल पुरानी सरकार क्यों चलेगी...' तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर तंज
वो जिस तरह से रन बनाता है... दिनेश रामदीन ने ऋषभ पंत के लिए कही बड़ी बात
दिनेश कार्तिक ने कहा- IPL की वजह से अब भारत एक ही स्तर की 3 राष्ट्रीय टीम उतार सकता है
WPL 2025 FINAL: खिताबी मुकाबले से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया क्यों मुंबई इंडियंस को मिलेगा फायदा
जम्मू में भारत-पाक सीमा पर बिखरा रंग और गुलाल; सुरक्षाबलों ने जमकर खेली होली
All England Badminton: भारत के लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड क्वार्टर फाइनल में फेंग से हारकर बाहर हुए
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited