Loksabha Election Date: 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे

Election Dates And Poll Schedule For Loksabha Election 2024 : मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है। आगामी चुनावों में 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर करीब 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं।

Loksabha Election Polling and Result Dates: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग (EC) ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस बार लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 7 चरणों में मतदान होगा और चुनाव नतीजे 4 जून को आएंगे। पहले चरण की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी। चुनाव तिथियों एवं कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही देश भर में आचार संहिता लागू हो गई है। इस बार का चुनावी मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के बीच है। EC ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वह शनिवार 3 बजे एक संवाददाता सम्मेलन करेगा।
सात चरण का यह चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक चलेगा। मतों की गिनती चार जून को होगी। चुनाव रिजल्ट भी चार जून को आएगा।
  • पहले चरण का चुनाव-19 अप्रैल
  • दूसरे चरण का चुनाव -26 अप्रैल
  • तीसरे चरण का चुनाव -7 मई
  • चौथे चरण का चुनाव-13 मई
  • पांचवें चरण का चुाव -20 मई
  • छठवें चरण का चुनाव-25 मई
  • सातवें चरण का चुनाव -1 जून
End Of Feed