ECI Gujarat Election Results 2022: eciresults.nic.in, eci.gov.in और results.eci.gov.in पर कैसे देखें परिणाम? जानिए
Election Commission of India (ECI) Gujarat Election Result 2022 Live on www.eciresults.nic.in, eci.gov.in, results.eci.gov.in: गुजरात के 33 जिलों की 182 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को हुआ था। सूबे में परंपरागत रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला रहा। हालांकि, इस बार आम आदमी पार्टी (आप) के चुनाव मैदान में उतरने से राज्य में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (eci.gov.in/)
Election Commission of India (ECI) Gujarat Election Result 2022 on www.eciresults.nic.in, eci.gov.in, results.eci.gov.in: गुजरात में लगातार सातवीं बार सत्ता में आने की प्रबल संभावनाओं के साथ बीजेपी इतिहास रचने की ओर है। पर हिमाचल प्रदेश में वह कांग्रेस से पीछे रह गई। गुरुवार (आठ नवंबर, 2022) को चुनावी नतीजों से जुड़ी यह तस्वीर दोपहर साढ़े तीन बजे साफ हुई।
ECI Results 2022 LIVE: Check here
गुजरात (182)
बीजेपी - 157
कांग्रेस - 16
आप - 5
अन्य - 4
हिमाचल (68)
बीजेपी - 26
कांग्रेस - 39
आप - शून्य
अन्य - 3
बहरहाल, चुनावी परिणाम से जुड़ी पूरी कवरेज हमारी वेबसाइट और चैनल पर पा सकते हैं। आप इसके अलावा हमारे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर भी इन्हें पढ़ और देख सकते हैं। अगर ये सारे अपडेट्स आपको अंग्रेजी में चाहिए तो उसके लिए आपको हमारे सहयोगी और अंग्रेजी चैनल टाइम्स नाउ और उसकी वेबसाइट का रुख करना होगा, जहां कोई भी चुनाव की बड़ी खबर आपसे नहीं छूटेगी।
वैसे, आपको इलेक्शन रिजल्ट से जुड़ी जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी मिल सकती है। आपको इसके लिए results.eci.gov.in पर जाएं। वहां आपको गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम के विकल्प को चुनना होगा, जिसके बाद आप उस पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आप सीट, पार्टी या कैंडिडेटवार नतीजे चेक कर सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Delhi Chunav : दिल्ली में आज से शुरू हुआ मतदान, दिव्यांग-बजुर्गों के लिए हर जिले में चलेगा 3 दिनों का अभियान
Delhi Vidhan Sabha Chunav, दिल्ली चुनाव 2025 LIVE: ओवैसी बोले- मोदी और केजरीवाल एक ही सिक्के के दो पहलू, आतिशी ने बीजेपी पर साधा निशाना
दिल्ली चुनाव: ताहिर हुसैने के लिए प्रचार में उतरे ओवैसी, कहा- मोदी और केजरीवाल एक ही सिक्के के दो पहलू
अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हमला, तो अमित शाह पर लगे सनसनीखेज आरोप; जानें क्या पूरा माजरा
रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानें क्या है मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited