प. बंगाल के बारासात और मथुरापुर में आज दोबारा मतदान, बीजेपी-टीएमसी के बीच जमकर हुई थी हिंसा
एक जून को लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के दौरान राज्य के विभिन्न इलाकों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा (आईएसएफ) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों के बीच झड़पें हुई थीं।
बारासात, मथुरा में दोबारा वोटिंग
Repolling at Barasat, Mathurapur: चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती से एक दिन पहले सोमवार को पश्चिम बंगाल में बारासात और मथुरापुर लोकसभा क्षेत्रों में एक-एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान का आदेश दिया है। चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार, 17 बारासात संसदीय क्षेत्र के 61 कदंबगाची सरदार पाड़ा एफपी स्कूल, 120-देगंगा विधानसभा क्षेत्र के कमरा नंबर 2 और 131-काकद्वीप विधानसभा क्षेत्र के 26 अदिर महल श्रीचैतन्य विद्यापीठ एफपी स्कूल, 20-मथुरापुर (एससी) संसदीय क्षेत्र में दोबारा मतदान होगा।
एक जून को लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के दौरान राज्य के विभिन्न इलाकों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा (आईएसएफ) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों के बीच झड़पें हुई थीं। शनिवार को लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बीच पश्चिम बंगाल के बशीरहाट के बयारबाड़ी में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच कथित झड़प हो गई। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के मेरागंज में भी टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
इस बीच, रविवार को जब पश्चिम बंगाल पुलिस बशीरहाट के संदेशखाली में शनिवार को हुई हिंसा के एक कथित आरोपी को गिरफ्तार करने गई तो स्थानीय महिलाओं ने विरोध किया और झड़प हो गई। पुलिस बीजेपी कार्यकर्ता साधन नंदी को गिरफ्तार करने पहुंची थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
अरविंद केजरीवाल पर हो रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'अनब्रेकेबल' लॉन्च; केजरीवाल, CM आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ जायेंगे स्क्रीनिंग में
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के चुनावी दंगल में कुल कितने उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन? निर्वाचन आयोग ने बताया सबकुछ
Delhi Vidhan Sabha Chunav: वोटिंग डे पर बंद रहेंगे गवर्नमेंट ऑफिस, 500 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited