महाराष्ट्र चुनाव तैयारियों में जुटा EC, त्योहारों के मद्देनजर होगा तारीखों का ऐलान, फेक न्यूज के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

निर्वाचन आयोग का यह दल महाराष्ट्र में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने मुंबई में है। उसने जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, निगम आयुक्तों, संभागीय आयुक्तों और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

ECI Rajive kumar

महाराष्ट्र में चुनाव तैयारियां

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी है। मुंबई में आज प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, पार्टियों ने हमसे कहा कि दिवाली जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा करें। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले हमने राजनीतिक दलों और अधिकारियों सहित सभी हितधारकों से मुलाकात की। मुझे पूरा विश्वास है कि महाराष्ट्र लोकतंत्र के उत्सव में योगदान देगा। सीईसी ने कहा कि यह जानना मतदाताओं का अधिकार है कि क्या किसी उम्मीदवार की आपराधिक पृष्ठभूमि है। महाराष्ट्र में कुछ शहरी केंद्र हैं जो देश में सबसे कम मतदान प्रतिशत दर्ज कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 1,00,186 मतदान केंद्र होंगे। सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि हमने महाराष्ट्र सरकार से उन अधिकारियों का तबादला करने के लिए कहा है जिन्होंने 3 साल से अधिक समय तक गृह जिले या वर्तमान पोस्टिंग में काम किया है।साथ ही सीईसी ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाने और डीप फेक तकनीक का इस्तेमाल करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

फेक न्यूज के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश

इससे पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने महाराष्ट्र में सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों के खिलाफ शनिवार को कार्रवाई का आदेश दिया। राज्य में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। सीईसी ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और एस एस संधू के साथ महाराष्ट्र में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करते हुए राज्य पुलिस के अधिकारियों को 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज किए गए चुनावी अपराध से जुड़े मामलों की जांच तेज करने का भी निर्देश दिया।

महाराष्ट्र में चुनाव तैयारियों की समीक्षा

निर्वाचन आयोग का यह दल महाराष्ट्र में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने मुंबई में है। उसने जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, निगम आयुक्तों, संभागीय आयुक्तों और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों का प्रसार नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। सीईसी ने सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की तथा जिला निर्वाचन अधिकारियों को राज्य में मतदान के दिन मतदाताओं की कतारों का उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सभी इंतजामों की समीक्षा करने का निर्देश

उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से मतदान केंद्रो का दौरा कर सभी इंतजाम की समीक्षा करने का निर्देश दिया। उन्होंने उनसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में स्थित मतदान केन्द्रों पर कतार में खड़े मतदाताओं के लिए बेंच, पेयजल तथा वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने जिला निर्वाचन अधिकारियों से यह भी कहा कि वे उन स्थानों पर मतदाताओं को मार्गदर्शन देने के लिए उचित संकेतक और दिशा-निर्देश सुनिश्चित करें, जहां एक ही स्थान पर कई मतदान केंद्र हैं।
आयोग ने पुलिस अधीक्षकों से लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी अपराधों को लेकर दर्ज की गई प्राथमिकियों की वस्तुस्थिति की जानकारी भी मांगी और कर्मियों, ईवीएम एवं सोशल मीडिया से संबंधित सभी मामलों की समीक्षा करने का निर्देश दिया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त और चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार एवं एस एस संधू महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर तक है। अगले महीने चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा होने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited