विवादों के बाद चुनाव आयोग ने मतों का आंकड़ा किया जारी, जानिए अबतक हुए पांचों चरणों में कितने लोगों ने डाले वोट

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) की वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें निर्वाचन आयोग को मतदान केंद्र-वार मतदान प्रतिशत के आंकड़े अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया था।

FIRST PHASE VOTING RESULT

अबतक देश में कितने लोगों ने डाला वोट

इलेक्शन कमीशन ने विवादों के बाद अब तक पड़े मतों का आंकड़ा जारी कर दिया है। चुनाव आयोग ने अबतक हो चुके पांचों चरणों के मतदान प्रतिशत तो पहले ही जारी कर दिए थे, अब कुल वोटों में से कितने वोट डाले गए हैं, इसका आकंड़ा भी चुनाव आयोग ने जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, वोटिंग डेटा जारी करने को लेकर निर्देश देने से किया इनकार; ADR को लगाई फटकार

चुनाव आयोग का आंकड़ा

पहला चरण चरण

  • मतदान प्रतिशत :66.14 फीसदी
  • कुल वोटर्स: 16 करोड़ 63 लाख, 86 हजार 344
  • डाले गए वोट: 11 करोड़ 52 हजार 103

दूसरा चरण

  • वोट प्रतिशत: 66.71
  • कुल वोट: 15 करोड़ 86 लाख 45 हजार 484
  • डाले गए वोट: 10 करोड़ 58 लाख 30 हजार 572

तीसरा चरण

  • मतदान प्रतिशत: 65.68
  • कुल वोट: 17 करोड़ 24 लाख 4 हजार 907
  • मतदान प्रतिशत: 11 करोड़ 32 लाख 34 हजार 676

चौथा चरण

  • मतदान प्रतिशत: 69.16
  • कुल वोट: 17 करोड़ 70 लाख 75 हजार 629
  • डाले गए वोट: 12 करोड़ 24 लाख 69 हजार 319

पांचवा चरण

  • मतदान प्रतिशत: 62.20
  • कुल वोट: 8 करोड़ 95 लाख 67 हजार 973
  • डाले गए वोट: 5 करोड़ 57 लाख 10 हजार 618
मतदान केंद्र-वार मतदान प्रतिशत के आंकड़े जारी करने की मांग

विपक्षी पार्टियां लगातार इस बात की मांग कर रही थी कि चुनाव आयोग बताए कि आखिरी कुल वोटों में से कितने वोट डाले गए हैं। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई थी। जहां सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) की वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें निर्वाचन आयोग को मतदान केंद्र-वार मतदान प्रतिशत के आंकड़े अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया था। न्यायालय ने कहा कि चुनाव के दौरान ‘‘व्यावहारिक दृष्टिकोण’’ अपनाया जाना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

गौरव श्रीवास्तव author

टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited