विवादों के बाद चुनाव आयोग ने मतों का आंकड़ा किया जारी, जानिए अबतक हुए पांचों चरणों में कितने लोगों ने डाले वोट

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) की वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें निर्वाचन आयोग को मतदान केंद्र-वार मतदान प्रतिशत के आंकड़े अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया था।

अबतक देश में कितने लोगों ने डाला वोट

इलेक्शन कमीशन ने विवादों के बाद अब तक पड़े मतों का आंकड़ा जारी कर दिया है। चुनाव आयोग ने अबतक हो चुके पांचों चरणों के मतदान प्रतिशत तो पहले ही जारी कर दिए थे, अब कुल वोटों में से कितने वोट डाले गए हैं, इसका आकंड़ा भी चुनाव आयोग ने जारी कर दिया है।

चुनाव आयोग का आंकड़ा

पहला चरण चरण
  • मतदान प्रतिशत :66.14 फीसदी
  • कुल वोटर्स: 16 करोड़ 63 लाख, 86 हजार 344
  • डाले गए वोट: 11 करोड़ 52 हजार 103
End Of Feed