Jharkhand Election: चुनाव से पहले झारखंड में EC का बड़ा एक्शन, कार्यवाहक डीजीपी अनुराग गुप्ता पर गिरी गाज; पद से हटाए गए!

पिछले चुनावों में अनुराग गुप्ता के खिलाफ शिकायतों के इतिहास और आयोग द्वारा की गयी कार्रवाई के आधार पर उन्हें हटाने का फैसला लिया गया है। पुलिस महानिदेशक का कार्यभार अब कैडर में डीजीपी स्तर के सबसे वरिष्ठ अधिकारी को सौंपा जाएगा।

झारखंड के एक्टिंग डीजीपी अनुराग गुप्ता को उनके पद से हटाया गया (फोटो- @JharkhandPolice)

मुख्य बातें
  • झारखंड में चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन
  • एक्टिंग डीजीपी अनुराग गुप्ता को उनके पद से हटाया
  • पहले के चुनावों में लगे थे गड़बड़ी के आरोप

केंद्रीय चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड के एक्टिंग डीजीपी अनुराग गुप्ता को उनके पद से हटा दिया है। आयोग ने कार्यकारी डीजीपी को अपना चार्ज डीजीपी स्तर के पुलिस अधिकारी को सौंपने का भी आदेश दिया है। सूत्रों के मुताबिक आयोग ने यह कार्रवाई पूर्व में चुनाव कराने के दौरान हुई गड़बड़ी की शिकायतों के आधार पर किया है।

चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से मांगा सुझाव

केंद्रीय चुनाव आयोग ने झारखंड सरकार को इस मामले में आज शाम 7 बजे तक जरूरी कार्रवाई करके रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। साथ ही साथ चुनाव आयोग ने झारखंड सरकार से 21 अक्टूबर सुबह 10 बजे तक राज्य के वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारियों के नाम का सुझाव भी मांगा है।

End Of Feed