Voting Date Change: लोकसभा चुनाव के लिए इस सीट पर बदल गई मतदान की तारीख, अब छठे चरण में होगी वोटिंग
Voting Date Change: निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 7 मई से बदलकर 25 मई कर दिया।
अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र पर मतदान की तारीख में बदलाव
- जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान की तारीख बदली।
- कई पार्टियों ने खराब मौसम के कारण वोटिंग की तारीख बदलने की मांग की थी।
- अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र पर मतदान छठे चरण में होगा।
Voting Date Change: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक सीट पर मतदान की तारीखों में चुनाव आयोग ने बदलाव किया है। चुनाव आयोग ने अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र पर मतदान की तारीख में बदलाव किया है। अब अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र पर मतदान छठे चरण में होगा।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: पहले चरण में 66.14% तो दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान, चुनाव आयोग ने जारी किया डाटा
अब 25 मई को मतदान
निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 7 मई से बदलकर 25 मई कर दिया। एक अधिसूचना में चुनाव आयोग ने कहा उसे चुनाव की तारीखों को बदलने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों से अनुरोध मिले हैं। आयोग ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से उस क्षेत्र में सड़कों की स्थिति, मौसम के हालात और कनेक्टिविटी पर तुरंत एक विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा था। इस क्षेत्र में दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्से और जम्मू क्षेत्र में पुंछ और राजौरी के इलाके शामिल हैं।
खराब मौसम के कारण तारीख में बदलाव
बता दें कि कई राजनीतिक दलों और नेताओं ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर खराब मौसम के आधार पर अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव स्थगित करने की मांग की थी। भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रवींदर रैना, ‘अपनी पार्टी’ के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस नेता इमरान अंसारी और अन्य ने इस संबंध में आयोग को अपना अभ्यावेदन सौंपा था।
कुछ दलों ने किया था विरोध
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस) और महबूबा मुफ्ती (पीडीपी) ने पिछले सप्ताह आयोग से चुनाव स्थगित नहीं करने का आग्रह किया था। इस निर्वाचन क्षेत्र में 21 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए सात मई को तीसरे चरण में मतदान प्रस्तावित था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited