चुनाव आयोग ने शुरू कीं लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां, 8.92 लाख नई VVPAT मशीनों का उत्पादन शुरू
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 8.92 लाख नई वीवीपैट मशीनों का प्रोडक्शन शुरू किया गया है।
चुनाव आयोग ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारियां
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने 8.92 लाख नई वीवीपैट मशीन का विनिर्माण शुरू करके और एम2 मॉडल की ऐसी 2.71 लाख मशीनों को हटाकर 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि आयोग ने 3.43 लाख वोटर वेरिफियेबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीन को मरम्मत कार्य के लिए चिह्नित किया है और 2.43 लाख को उन्नत किया जाएगा।
सूत्रों ने कहा कि आयोग प्रत्येक लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपैट की जांच की कवायद करता है। उन्होंने कहा कि आयोग ने अगले लोकसभा चुनाव की व्यापक तैयारियों के तहत वीवीपैट मशीनों की समीक्षा की है और पुरानी हो चुकीं एम2 मॉडल की मशीनों को उपयोग से हटा दिया है। इसके अलावा नयी वीवीपैट बनाई जाएंगी, कुछ मशीन को एम3 मॉडल में उन्नत किया जाएगा।
वीवीपैट में खराबी की खबरों के संदर्भ में सूत्रों ने कहा कि मरम्मत तथा रख-रखाव के लिए 3.43 लाख वीवीपैट मशीन चिह्नित की गयी हैं, ना कि 6.5 लाख जैसा कि खबरों में बताया गया था।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कोई त्रुटिपूर्ण वीवीपैट मशीन गलत परिणाम नहीं बताती, बल्कि केवल मतदान प्रक्रिया के दौरान इसका कामकाज रुक जाता है। पिछले लोकसभा चुनाव में देशभर में 17.4 लाख वीवीपैट मशीन लगाई गयी थीं और पहली बार इनका मतदान केंद्रों पर इस्तेमाल किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसे देगी टिकट? आज मीटिंग, दिग्गजों को मैदान में उतारने की तैयारी
Delhi Chunav: दिल्ली की महरौली विधानसभा में किन मुद्दों पर होगा इस बार का चुनाव? लोगों ने बयां किया सबकुछ
Delhi Voter List: दिल्ली वोटर लिस्ट मामले को लेकर ERO के पास पहुंची AAP, दी चेतावनी
इसी सत्र में आ सकता है 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल, आम सहमति की तैयारी में सरकार; JPC भी ऑप्शन में!
दिल्ली विधानसभा चुनाव में झुग्गी निवासियों की समस्याओं का मुद्दा कितना अहम? BJP ने AAP सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited