Andhra Violence: आंध्र प्रदेश में हुई हिंसा पर चुनाव आयोग सख्त, मुख्य सचिव और डीजीपी दिल्ली तलब

Andhra Pradesh Violence: आंध्र प्रदेश में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग खासा सख्त नजर आ रहा है, इस मामले में आयोग ने आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी को शुक्रवार को दिल्ली तलब कर लिया है।

Election Commision of India

आंध्र प्रदेश में हुई हिंसा पर चुनाव आयोग सख्त

मुख्य बातें
  1. आंध्र प्रदेश में हालिया हिंसा पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग ने कड़ा निर्णय लिया है
  2. आयोग ने आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी को शुक्रवार को दिल्ली तलब कर लिया है
  3. दोनों को जवाब देना होगा कि आखिर राज्य की मशीनरी वोटिंग के बाद हुई हिंसा रोकने में नाकाम क्यों रही?

Andhra Pradesh Violence:लोकसभा चुनाव के बाद आंध्र प्रदेश में हुई हिंसा पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। राज्य में हुई घटनाओं का संज्ञान लेते हुए आयोग ने कई बार साफ किया है लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। जबसे देश में आम चुनाव की घोषणा हुई है मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार खुद इस बात पर नजर बनाए रखे हुए हैं कि चुनाव शांतिपूर्ण हो।

आंध्र प्रदेश में हालिया हिंसा पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग ने कड़ा निर्णय लिया है। सूत्रों के मुताबिक आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को आदेश दिया है कि ये सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी कीमत पर हिंसा न हो। चुनाव आचार संहिता लागू न होने की वजह से प्रशासन आयोग के आदेश मानने के लिए बाध्य है।

ये भी पढ़ें-Exclusive Interview: अन्नामलाई का राहुल गांधी पर अटैक, कहा-'चुनाव में सनातन धर्म बेहद खास मुद्दा', देखिए खास इंटरव्यू

यही नहीं आयोग ने आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी को शुक्रवार को दिल्ली तलब कर लिया है। दोनों ही अधिकारियों को ये जवाब देना होगा कि आखिर राज्य की मशीनरी वोटिंग के बाद हुई हिंसा रोकने में नाकाम क्यों रही? साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

गौरव श्रीवास्तव author

टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited