मोदी की जीत पर एलन मस्क ने दी बधाई, अपनी कंपनियों के लिए जताई ये बड़ी उम्मीद
World News: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने मोदी को जीत की बधाई दी है। मस्क ने एक्स पर लिखा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों में आपकी जीत पर नरेंद्र मोदी को बधाई! मैं अपनी कंपनियों द्वारा भारत में रोमांचक काम करने की उम्मीद करता हूं।
दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने मोदी को दी जीत की बधाई।
Elon Musk Congratulates Narendra Modi: भारत में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए दुनियाभर के नेता और दिग्गज नरेंद्र मोदी को बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने मोदी को जीत की बधाई दी है। स्पेस-एक्स और टेस्ला के मालिक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखा और मोदी की जीत पर खुशी जाहिर की है।
मोदी को दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने दी बधाई
एलन मस्क ने एक्स पर लिखा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों में आपकी जीत पर नरेंद्र मोदी को बधाई! मैं अपनी कंपनियों द्वारा भारत में रोमांचक काम करने की उम्मीद करता हूं। बता दें, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी रविवार शाम लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को मोदी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। मुर्मू ने मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया तथा नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रविवार की शाम को होगा। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रमुख जे पी नड्डा ने राष्ट्रपति को भाजपा संसदीय दल के नेता के रूप में मोदी के चयन से संबंधित एक पत्र सौंपा। राजग नेताओं ने भी अपने समर्थन पत्र सौंपे। हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग ने 293 सीट पर जीत दर्ज की और 543 सदस्यीय सदन में बहुमत हासिल किया। भाजपा ने 240 सीट पर जीत दर्ज की है।
भारत-अमेरिका रिश्तों में नहीं होगा कोई बड़ा बदलाव
अमेरिका के एक प्रसिद्ध संस्था के विचारक ने कहा कि भारत में चुनाव के नतीजों से भारत-अमेरिका संबंधों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिकी इस बात से खुश हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार फिर से निर्वाचित हुए हैं जबकि विपक्ष भी नयी ऊर्जा के साथ उभरा है।
भारत-अमेरिका संबंधों के बारे में क्या बोले रिचर्ड रोसो?
सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (सीएसआईएस) में अमेरिका-भारत नीति अध्ययन के प्रमुख रिचर्ड रोसो ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि आम चुनाव के बाद भारत-अमेरिका संबंधों में कोई खटास आएगी। रोसो ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि अमेरिका-भारत संबंधों पर कोई खास असर पड़ने वाला है। जिस क्षेत्र में हमने वास्तव में सबसे अधिक प्रगति देखी है, वह अमेरिका-भारत सैन्य संबंध हैं। मुझे नहीं लगता कि गठबंधन सरकार की वजह से आपको कोई बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।'
उन्होंने कहा, 'चीन के उदय के कुछ खतरनाक समीकरणों के मद्देनजर अमेरिका के साथ भारत के सहयोग संबंध अपरिवर्तित हैं।' उन्होंने कहा, 'हमें भारत में लोकतंत्र की शक्ति को देखकर बेहद खुशी होती है। लोग (यहां) चिंतित थे कि शायद उन्होंने लोकतंत्र के चक्र को तोड़ दिया है। क्षेत्रीय दलों के पुनरुत्थान हुआ है और कांग्रेस फिर से उभरी है।'
मोदी के शपथ ग्रहण के बारे में साझा की गई जानकारी
राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार, 'राष्ट्रपति ने प्राप्त विभिन्न समर्थन पत्रों के आधार पर पाया कि भाजपा के नेतृत्व वाला राजग गठबंधन नवगठित 18वीं लोकसभा में बहुमत प्राप्त करने तथा एक स्थिर सरकार बनाने की स्थिति में है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 75(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री मनोनीत किया जाता है।' विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति रविवार की शाम सात बजकर 15 मिनट पर राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगी।
राष्ट्रपति भवन में मोदी ने द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात
मोदी ने शुक्रवार शाम यहां राष्ट्रपति भवन में मुर्मू से मुलाकात की। मुर्मू ने मोदी को मनोनयन पत्र सौंपा। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में मीडिया को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया है। मोदी ने कहा, 'राष्ट्रपति ने मुझे मनोनीत प्रधानमंत्री के रूप में काम करने के लिए कहा है और उन्होंने मुझे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है।' मोदी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को बताया कि नौ जून का दिन शपथग्रहण के लिए उचित रहेगा।
शपथग्रहण समारोह के बारे में क्या बोले नरेंद्र मोदी?
नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति भवन रविवार को शपथग्रहण समारोह का विवरण तैयार करेगा और तब तक वह मंत्रिपरिषद की सूची राष्ट्रपति को सौंप देंगे। मोदी ने कहा, 'यह 18वीं लोकसभा उन सपनों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जब देश 2047 में स्वतंत्रता के 100 वर्ष मनाएगा।' उन्होंने कहा कि यह 18वीं लोकसभा नयी ऊर्जा, युवा ऊर्जा का सदन है तथा लोगों ने राजग सरकार को एक और मौका दिया है।
मुर्मू से मुलाकात करने वाले राजग प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नड्डा ने किया और इसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, अश्विनी वैष्णव और सी एन मंजूनाथ (सभी भाजपा से), तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू, जद(यू) नेता नीतीश कुमार, राजीव रंजन सिंह और संजय झा, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, जद (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी, लोजपा (आरवी) नेता चिराग पासवान, हम(एस) नेता जीतन राम मांझी, जनसेना नेता पवन कल्याण, राकांपा नेता अजित पवार, अपना दल(एस) नेता अनुप्रिया पटेल, राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी, यूपीपीएल नेता जोयंत बसुमतारी, अगप नेता अतुल बोरा, एसकेएम नेता इंद्र हैंग सुब्बा, एजेएसयू नेता सुदेश महतो और चंद्र प्रकाश चौधरी और आरपीआई (ए) से रामदास आठवले शामिल थे। नड्डा ने राष्ट्रपति को एक पत्र सौंपा, जिसमें कहा गया कि मोदी को भाजपा संसदीय दल का नेता चुना गया है। राजग नेताओं ने भाजपा के समर्थन में अपने पत्र भी राष्ट्रपति मुर्मू को सौंपे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसे देगी टिकट? आज मीटिंग, दिग्गजों को मैदान में उतारने की तैयारी
Delhi Chunav: दिल्ली की महरौली विधानसभा में किन मुद्दों पर होगा इस बार का चुनाव? लोगों ने बयां किया सबकुछ
Delhi Voter List: दिल्ली वोटर लिस्ट मामले को लेकर ERO के पास पहुंची AAP, दी चेतावनी
इसी सत्र में आ सकता है 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल, आम सहमति की तैयारी में सरकार; JPC भी ऑप्शन में!
दिल्ली विधानसभा चुनाव में झुग्गी निवासियों की समस्याओं का मुद्दा कितना अहम? BJP ने AAP सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited