जेल से बाहर आकर कश्मीर में चुनाव प्रचार करेंगे आतंकी फंडिग के आरोपी सांसद इंजीनियर राशिद, मिल गई अंतरिम जमानत

राशिद की पार्टी इस विधानसभा चुनाव में जोरशोर से लड़ रही है। इसी के लिए उन्होंने प्रचार करने के लिए जमानत की मांग की थी।

आतंकी फंडिग के आरोप गिरफ्तार हुए थे इंजीनियर राशिद (फोटो- फेसबुक)

मुख्य बातें
  • इंजीनियर राशिद तिहाड़ जेल में हैं बंद
  • आतंकियों के फंडिंग के हैं आरोप
  • NIA ने किया था गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए सांसद इंजीनियर राशिद को अंतरिम बेल मिल गई है। इंजीनियर राशिद पर आतंकियों के फंडिंग करने का आरोप है। जेल में ही रहकर राशिद ने लोकसभा चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें जीत मिली थी। इंजीनियर रशीद उर्फ शेख अब्दुल रशीद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बारामूला सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हराया था।

विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए मिली अंतरिम जमानत

इंजीनियर राशिद की पार्टी इस विधानसभा चुनाव में जोरशोर से लड़ रही है। इसी के लिए उन्होंने प्रचार करने के लिए जमानत की मांग की थी। इससे पहले पांच जुलाई को अदालत ने रशीद को लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ लेने के लिए हिरासती पैरोल दी थी। अदालत ने उसकी नियमित जमानत याचिका पर अपना आदेश कल तक के लिए सुरक्षित रख लिया है।
End Of Feed