Etawah Lok Sabha: इटावा में दिलचस्प मुकाबला, BJP प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के खिलाफ पत्नी लड़ेंगी चुनाव

Ram Shankar Katheria Wife Mridula: इस लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के इटावा से अलग ही मामला सामने आय़ा है यहां बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया की पत्नी मृदुला कठेरिया ने निर्दलीय पर्चा भर दिया है।

पत्नी मृदुला ने भी अपने पति के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया

मुख्य बातें
  1. राम शंकर कठेरिया तीसरी बार बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर इटावा से चुनाव लड़ रहे हैं
  2. उनकी पत्नी मृदुलाने भी अपने पति के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया
  3. राम शंकर कठेरिया मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं

Ram shankar Katheria Wife Mridula: इटावा से भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद राम शंकर कठेरिया असहज स्थिति में आ गए हैं। उनकी पत्नी मृदुला कठेरिया ने भी अपने पति के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है।राम शंकर कठेरिया ने बुधवार को इटावा लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।

गौरतलब है कि मृदुला कठेरिया ने 2019 में भी अपने पति के खिलाफ नामांकन दाखिल किया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था।नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मृदुला कठेरिया ने कहा, ''देश में लोकतंत्र है। यहां हर कोई स्वतंत्र है, यहां कोई भी चुनाव लड़ सकता है। मैं अपने पति के खिलाफ खड़ी हूं और वह मेरे खिलाफ खड़े हैं। यह एक चुनाव है और हर कोई यहां चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है।''

End Of Feed