Etawah Lok Sabha Chunav Parinam: इटावा सीट पर खूब दौड़ी साइकिल, 34329 वोटों से मुरझाया कमल
Etawah Lok Sabha Chunav 2024 Parinam: इटावा सीट पर वोटों की काउंटिग खत्म हो गई है। इस सीट पर बीजेपी के राम शंकर कठेरिया को सपा के जीतेंद्र दोहरे ने 34329 वोटों से हार का स्वाद चखा दिया है।
इटावा लोकसभा सीट की ताजा अपडेट
Etawah Lok Sabha Chunav 2024 Parinam: इटावा लोकसभा सीट के लिए आज वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। इस सीट पर लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान हुए थे। यहां सुबह से बीजेपी के राम शंकर कठेरिया और सपा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार दोहरे के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी। लेकिन, अंतिम परिणाम आते-आते समाजवादी पार्टी ने 58419 वोटों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को धूल चटा दी। जितेंद्र दोहरे को 490747 वोट मिले, जबकि राम शंकर कठेरिया को 432328 वोट प्राप्त हुए। वहीं, बसपा की सारिका सिंह बघेल 96541 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहीं।
यहां कुल 56.19 फीसदी मतदान हुआ। पिछले चुनाव में यहां से बीजेपी के राम शंकर कठेरिया को जीत मिली थी। इस बार फिर से बीजेपी ने राम शंकर कठेरिया पर भरोसा जताते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाया है। उनके सामने सपा के जीतेंद्र दोहरे मैदान में उतरे हैं। वहीं बसपा ने सारिका सिंह बघेल को उम्मीदवार बनाया है। यहां बीजेपी के राम शंकर कठेरिया और सपा के जीतेंद्र दोहरे के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। आइए इटावा सीट की ताजा अपडेट जानते हैं -
इटावा सीट पर के कैंडिडेट- राम शंकर कठेरिया - बीजेपी
- जीतेंद्र दोहरे - सपा
- सारिका सिंह बघेल - बसपा
- विवेक राज -जनता समाजवादी पार्टी (विवेक राज)
- भुवनेश कुमारी - सम्यक पार्टी
- मुलायम सिंह - निर्दलीय
- सुनील शंकवार - निर्दलीय
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2019पिछले लोकसभा चुनाव में इटावा सीट से बीजेपी ने राम शंकर कठेरिया को उम्मीदवार बनाया था। जिन्हें 5 लाख, 22 हजार वोट मिले थे। वहीं सपा के कमलेश कठेरिया को 4 लाख 57 हजार वोट हासिल हुए थे। इस चुनाव में राम शंकर कठेरिया ने 64 हजार वोटों से सपा के कमलेश कठेरिया को हराया था। कांग्रेस के अशोक कुमार दोरहे को सिर्फ 16 हजार वोट हासिल हुए थे।
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2014
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अशोक दोहरे को उम्मीदवार बनाया था। जिन्हें 4 लाख, 39 हजार, 646 वोट मिले थे। सपा के प्रेमदास कटेरिया को 2 लाख, 66 हजार, 700 वोट हासिल हुए थे। इस चुनाव में बीजेपी के अशोक दोहरे विजयी हुए थे। वहीं बसपा के अजय पाल जाटव के खाते में 1 लाख, 92, हजार, 804 वोट आए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
अरविंद केजरीवाल पर हो रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'अनब्रेकेबल' लॉन्च; केजरीवाल, CM आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ जायेंगे स्क्रीनिंग में
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के चुनावी दंगल में कुल कितने उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन? निर्वाचन आयोग ने बताया सबकुछ
Delhi Vidhan Sabha Chunav: वोटिंग डे पर बंद रहेंगे गवर्नमेंट ऑफिस, 500 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited