Chhattisgarh Opinion Poll: छत्तीसगढ़ में कौन मारेगा बाजी, बघेल की वापसी या BJP कर देगी 'खेला'

Chhattisgarh Opinion Poll: विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जारी ETG Survey में छत्तीसगढ़ के रुझान में कांग्रेस को 51-59% की बढ़त मिली। वहीं BJP 27-35% पर सीमटी हुई नजर आई। मतलब इस चुनाव में कांग्रेस का पलड़ा भारी लग रहा है।

Chhattisgarh Opinion Poll: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में चुनाव होने हैं। यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। बीजेपी जहां सत्ता वापसी के लिए मेहनत कर रही है, वहीं कांग्रेस सत्ता बरकरार रखने के लिए। दोनों में से कौन सफल होगा, भूपेश बघेल कुर्सी बरकरार रखेंगे या बीजेपी पटखनी दे देगी ये तो 3 दिसंबर को पता चलेगा, लेकिन उससे पहले टाइम्स नाउ नवभारत और ईटीजी के सर्वे से तस्वीर साफ होती दिख रहा है।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Opinion Poll: राजस्थान में खिलेगा कमल या कांग्रेस इतिहास बदलने में रहेगी कामयाब? जानिए जनता का मूड

छत्तीसगढ़ में कौन जितेगा

विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जारी ETG Survey में छत्तीसगढ़ के रुझान में कांग्रेस को 51-59% की बढ़त मिली। वहीं BJP 27-35% पर सीमटी हुई नजर आई। मतलब इस चुनाव में कांग्रेस का पलड़ा भारी लग रहा है।

अगर छत्तीसगढ़ में आज चुनाव हो तो बस्तर क्षेत्र में किसको कितनी सीट?

कुल सीट12
बीजेपी 3-5
कांग्रेस6-10
अन्य0
अगर छत्तीसगढ़ में आज चुनाव हो तो बिलासपुर क्षेत्र में किसको कितनी सीट ?

कुल सीट
बीजेपी11-13
कांग्रेस8-10
अन्य2-4

अगर छत्तीसगढ़ में आज चुनाव हो तो दुर्ग क्षेत्र में किसको कितनी सीट ?

कुल सीट20
बीजेपी4-6
कांग्रेस13-17
अन्य0

अगर छत्तीसगढ़ में आज चुनाव हो तो रायपुर क्षेत्र में किसको कितनी सीट ?

कुल सीट20
बीजेपी7-9
कांग्रेस 10-12
अन्य0-2

अगर छत्तीसगढ़ में आज चुनाव हो तो सरगुजा क्षेत्र में किसको कितनी सीट ?

कुल सीट14
बीजेपी1-3
कांग्रेस11-13
अन्य0

अगर छत्तीसगढ़ में आज चुनाव हो तो किसको कितनी सीट ?

कुल सीट90
बीजेपी27-35
कांग्रेस51-59
अन्य2-6

अगर छत्तीसगढ़ में आज चुनाव हो तो किसको कितना वोट प्रतिशत ?

बीजेपी 39.30%
कांग्रेस42.30%
अन्य18.40%

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited