Chhattisgarh Opinion Poll: छत्तीसगढ़ में कौन मारेगा बाजी, बघेल की वापसी या BJP कर देगी 'खेला'

Chhattisgarh Opinion Poll: विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जारी ETG Survey में छत्तीसगढ़ के रुझान में कांग्रेस को 51-59% की बढ़त मिली। वहीं BJP 27-35% पर सीमटी हुई नजर आई। मतलब इस चुनाव में कांग्रेस का पलड़ा भारी लग रहा है।

Chhattisgarh Opinion Poll: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में चुनाव होने हैं। यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। बीजेपी जहां सत्ता वापसी के लिए मेहनत कर रही है, वहीं कांग्रेस सत्ता बरकरार रखने के लिए। दोनों में से कौन सफल होगा, भूपेश बघेल कुर्सी बरकरार रखेंगे या बीजेपी पटखनी दे देगी ये तो 3 दिसंबर को पता चलेगा, लेकिन उससे पहले टाइम्स नाउ नवभारत और ईटीजी के सर्वे से तस्वीर साफ होती दिख रहा है।

छत्तीसगढ़ में कौन जितेगा

विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जारी ETG Survey में छत्तीसगढ़ के रुझान में कांग्रेस को 51-59% की बढ़त मिली। वहीं BJP 27-35% पर सीमटी हुई नजर आई। मतलब इस चुनाव में कांग्रेस का पलड़ा भारी लग रहा है।

End Of Feed