Modi 3.0: BJP के बहुमत खोने के बाद भी कैसे पीएम मोदी का तीसरी बार पीएम बनना है तय, समझिए समीकरण
Modi 3.0: बीजेपी के हिस्से इस लोकसभा चुनाव में 240 सीटें आई हैं, नीतीश कुमार की जदयू को 12 सीटें आईं हैं, TDP को 16 सीटें आईं है, शिवसेना को सात सीटें आईं हैं और एनसीपी को 1 सीटें आईं हैं, जनसेना को 2 सीटें मिलीं है। एनडीए के सभी सहयोगियों को मिला दें तो 292 सीट हो जाती है।
बीजेपी कैसे बनाएगी सरकार, समझिए उसका समीकरण (फोटो- BJP)
Modi 3.0: लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आ चुका है। किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। बीजेपी को इस चुनाव में काफी नुकसान हुआ है, लेकिन इसके बाद भी बीजेपी अपनी सहयोगियों के साथ आराम से सरकार बना ले जाएगी और पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल तय है। दरअसल पिछली बार खुद बीजेपी के पास इतनी सीटें थी कि वो आराम से अकेले सरकार बना सकती थी, लेकिन इस बार बीजेपी को 63 सीटों का नुकसान हुआ है। जिससे उसकी निर्भरता अपने एनडीए के सहयोगियों पर बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें- Uttarakhand Lok Sabha Chunav Winner List 2024: सीट वाइज जानिए उत्तराखंड लोकसभा चुनाव परिणाम, बीजेपी का क्लीन स्वीप
लोकसभा में बहुमत का समीकरण
बीजेपी के हिस्से इस लोकसभा चुनाव में 240 सीटें आई हैं, नीतीश कुमार की जदयू को 12 सीटें आईं हैं, TDP को 16 सीटें आईं है, शिवसेना को सात सीटें आईं हैं और एनसीपी को 1 सीटें आईं हैं, जनसेना को 2 सीटें मिलीं है। एनडीए के सभी सहयोगियों को मिला दें तो 292 सीट हो जाती है, जो कि बहुमत से कहीं ज्यादा है। अगर एनडीए का कुनबा नहीं बिखरा तो बीजेपी केंद्र में आराम से सरकार बना ले जाएगी।
पीएम मोदी ने बता दिया विजन
ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए पदभार ग्रहण करने की तैयारी करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत के निर्माण के लिए सत्ता में किसी भी पार्टी की परवाह किए बिना सभी राज्यों के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया। मोदी का यह लगातार तीसरा कार्यकाल होगा । इससे पहले देशके पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बने थे। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अपने पहले भाषण में, मोदी ने तीसरे कार्यकाल के लिए अपना दृष्टिकोण रखते हुए कहा कि यह बड़े फैसलों का कार्यकाल होगा और मुख्य जोर भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने पर होगा।
2014 और 2019 में बीजेपी के पास था बहुमत
भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए को वह शानदार जीत नहीं मिली जिसकी उम्मीद थी और जो एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया था। यही कारण है कि बीजेपी को इस बार अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार चलानी होगी, वो अपनी सहयोगी पार्टियों पर निर्भर रहेगी। पार्टी ने 2019 और 2014 में क्रमश: 303 और 282 सीटें जीती थी और अपने दम पर बहुमत हासिल किया था ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Akkalkuwa (ST) Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में अक्कालकुआ विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Akkalkuwa (ST) Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स
यूपी-बिहार के उपचुनाव में जनता किसके साथ? 13 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों के नतीजे आज, प्रियंका के डेब्यू पर भी सबकी नजर
झारखंड में BJP ने कर दिया जीत का दावा, बाबूलाल मरांडी ने NDA गठबंधन के 51 से अधिक सीटें जीतने की भविष्यवाणी की
महाराष्ट्र-झारखंड में 'INDIA' या 'NDA'? मतगणना आज, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती
महाराष्ट्र-झारखंड में मतगणना से पहले कांग्रेस ने नियुक्त किए ऑब्जर्वर, इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited